देश में वाहनों की रफ्तार बढ़ाने के लिए अलग-अलग कई बेहतरीन एक्सप्रेस-वे बनाए जा रहे है. इसी क्रम में गाजियाबाद और कानपुर के बीच एक और नया Expressway बनाने की तैयारी की जा रही है. जिससे दिल्ली NCR को लोगों का यात्रा करने में काफी मजा आने वाला हैं.

बता दें कि यह गाजियाबाद और कानपुर Expressway लगभग 380KM लंबा होने वाला है. यह 380KM लंबा एक्सप्रेस-वे 9 जिलों से होकर गुजरेगा. इस Expresswayके बनने के बाद बाद सभी लोगों को आर्थिक गतिविधियों में बढ़ावा मिलेगा. इसी के साथ ही इस परियोजना से क्षेत्र को काफी ज्यादा विकास मिलने वाला हैं.

380 KM लंबा होगा Expressway

एक बार फिर से उत्तर प्रदेश का 380 KM के एक नए Expressway की सौगात मिली है. इस Expressway के बनने से उत्तर प्रदेश की कनेक्टिविटी में काफी ज्यादा सुधार होगा. सूत्रों के अनुसार- इस Expressway पर इंडस्ट्रियल सेंटर भी बनाए जाने है. इस Expressway को पहले 4 लेन का बनाया जाएगा.

लेकिन आगे चल कर इस Expressway को 6 लेन में भी किया जा सकता है. इस Expressway का उत्तरी छोर राष्ट्रीय राजमार्ग-9 से जुड़ जाने वाला है. इसी के साथ ही इसका दक्षिणी छोर 62.7 KM लंबे कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेस-वे से जोड़ा जाएगा.

एक्सप्रेस-वे

कितने जिलों से गुजरेगा Expressway

यह Expressway गाजियाबाद, हापुड, बुलन्दशहर, अलीगढ़, कासगंज, फर्रुखाबाद, कन्नौज और उन्नाव जैसे 9 जिलों से होकर जाएगा. इस Expressway के बनने के बाद इन जिलों के लोगों को यात्रायात में होने वाली सभी परेशानियों से छुटकारा मिलने वाला है. कानपुर से गाजियाबाद जाने में अभी लगभग 7 से 8 घंटे लगते है लेकिन इस एक्सप्रेस-वे के बनने के बाद आप मात्र 4 से 5 घंटे में ही कानपुर से गाजियाबाद पहुंच जाएंगे.

एक्सप्रेस-वे

बता दें कि इस एक्सप्रेस-वे बनने से हरियाली को भी काफी ज्यादा बढ़ावा मिलने वाला है. क्योंकि यह एक्सप्रेस-वे एक ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे होने वाला है. रिपोर्ट के अनुसार इस Expressway को साल 2026 तक पूरा कर लिया जाएगा.

112 km का होगा ग्रीन हाईवे :

इस एक्सप्रेस-वे के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में गंगा एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्य को भी सरकार ने मंजूरी दे दी है. यह 112 km का हाईवे पूरी तरह से एक ग्रीन हाईवे होने वाला है. जो कि कानपुर के लगभग 96 गांवों को कनेक्टिविटी को काफी बढ़ावा देने वाला है.

यह ग्रीन हाईवे पत्योरा डांडा, देवगांव, गहतौली, जलाला, पचखुरा बुजुर्ग, टेढ़ा , पंधरी, पारा, रैपुरा, इटरा, चंद्रपुरा बुजुर्ग, इंगोहटा, अरतरा, परछा, करहिया, छिमौली और मदारपुर से होकर जाने वाला हैं.

Kanpur to Mumbai

ये भी पढ़ें: Alcohol in Agriculture: यूपी में आलू की फसल में किसान कर रहे शराब का छिड़काव,बढ़ रही उपज..कमा रहे मोटा मुनाफा