Uttar Pradesh: अब बस स्टेशन पर बैठकर यात्री LED स्क्रीन को देखकर यह जान पाएंगे कि उनकी बस कितनी देर में स्टेशन पर आ जाएगी. इसी के साथ ही बस में यात्रा करने वाले यात्री अपने घर से ही देख सकेंगे कि बस कितनी देर में स्टेशन पर आ जाएगी. बता दें कि प्रदेश की योगी सरकार में परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह ने शनिवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में वीकल लोकेशन ट्रैकिंग डिवाइस (VLTD) और सुगम एप का शुभारंभ किया.

Uttar Pradesh योगी सरकार की यात्रियों को सौग़ात:

इसी के साथ ही बसों में माताओं और बहनों की सुरक्षा के लिए पैनिक बटन की सेवा को भी शुरु कर दिया गया है. इसी बटन को दबाते ही पुलिस वहां पहुंचेगी और परिवहन मुख्यालय पर इसकी सूचना भी लिख दी जाएगी.

बैंक देगी एक करोड़ रुपये दुर्घटना बीमा

इसी के साथ ही नए नियम के अनुसार यदि परिवहन अधिकारी और कर्मचारी अपनी स्वेच्छा से अपना वेतन खाता इंडियन बैंक में खोलते है तो बैंक की ओर से उनको 1 करोड़ रुपये का दुर्घटना बीमा की सुविधा दी जाएगी. इसके चलते परिवहन मंत्री की उपस्थिति में परिवहन निगम व इंडियन बैंक के मध्य MOU भी हुआ.

योगी सरकार मंत्री ने कहा कि ”परिवहन सेवा चुनौतीपूर्ण है, ऐसे में कर्मचारियों व अधिकारियों के लिए यह एमओयू काफी लाभकारी साबित होगा.  यह कोई नहीं चाहता कि उसके परिवार का कोई व्यक्ति असमय मृत्यु का शिकार हो, लेकिन ऐसी स्थिति में परिवार संकट में न आए, इसलिए इंडियन बैंक ने आत्मविश्वास पैदा करने की कोशिश की हैं.”

यदि दुर्घटनावश किसी कर्मचारी या अधिकारी की मृत्यु हो जाती है तो उसके परिजनों को एक लाख रुपय दिए जाएंगे. इसी के साथ ही बैंक ने टर्म लाइफ पॉलिसी का भी इंतजाम किया है. कहा कि कि दुर्घटना में 10 लाख रुपये मरने वाले की बेटी की शादी में और 10 लाख रुपये बच्चों की शिक्षा में बैंक की ओर से दिए जाएंगे.

इसी के साथ ही उन्होने कहा कि योगी सरकार(uttar pradesh) का यही प्रयास है कि लोगों को ज्यादा से ज्यादा सेवाओं का लाभ मिल सके. उन्होने वर्दी के लिए 1800 रुपये का चेक देते हुए यह बात कही कि- जब ड्राइवर कंडक्टर वर्दी में बसों का संचालन करते हैं तो इससे निगम की छवि अच्छी होती हैं.

इसके आगे उन्होने कहा कि– UPSRTC(Uttar Pradesh) को इतना ज्यादा मजबूत करना है कि आगे आने वाले समय में ब्याज से ही निगम का संचालन हो सकता है. इसी अवसर पर मुख्य सचिव परिवहन एल वेंकटेश्वर लू, विशेष सचिव परिवहन केपी सिंह, प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर, कार्यकारी निदेशक इंडियन बैंक बृजेश कुमार सिंह के साथ-साथ और भी अधिकारी मौजूद थे.

ये भी पढ़ें: UP Weather: उत्तर प्रदेश में कब से पड़ेगी कड़ाके की ठंड? मौसम विभाग ने दी जानकारी