उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर ज़िले में एक किसान अपने खेत की जुताई कर रहा था। जुताई के दौरान अचानक से एक अवाज आती है। जिसके बाद वहां हुई खुदाई में निकला औज़ारों का जखीरा देख किसान के होश उड़ जाते हैं। प्राचीन तलवारें, ख़ंजर, बरछी और बंदूक़ें मिट्टी के अंदर दबी हुई थीं। विशेषज्ञ इन्हें 200 साल पुराना बता रहे हैं।
200 साल पुराने औजार
शाहजहांपुर के ढकीय तिवारी गांव के बाबू राम बताते हैं कि कुछ दिन पहले उन्होंने जेसीबी से खेत की मिट्टी निकलवाई थी। मिट्टी निकालने के बाद खेत को तैयार कर रहे थे। खेत की जुताई हो रही थी इस दौरान उन्हें हल से किसी लोहे के टकराने की आवाज़ सुनाई दी। जब वहां खुदाई कर के मिट्टी को हटाया तो ज़मीन के अंदर से पुराने समय की तलवारें, ख़ंजर, बरछी और बंदूक़ें निकलीं। जानकार इन्हें 200 साल पुराना बता रहे हैं।
इतिहासकारों के मुताबिक़ ये हथियार 18वीं सदी के हो सकते हैं क्योंकि भारत में बन्दूकों का उपयोग उस क्षेत्र में 18वीं सदी में शुरू हुआ था। हालांकि फ़िलहाल इस पर शोध की ज़रूरत है। बताया जा रहा है जो बंदूक़ें मिली हैं उसकी लकड़ी दीमक खा गई है और सिर्फ़ नाल बची है।
हथियारों के मिलने की सूचना होते ही स्थानीय पुलिस और राजस्व विभाग की टीम वहाँ पहुँची। पुलिस ने मौक़े पर पहुँचकर हथियारों को क़ब्ज़े में ले लिया। साथ ही पुरातत्व विभाग को भी इसकी सूचना दी गई। फ़िलहाल अंदाज़े से इन्हें विशेषज्ञ 200 साल पुराने हथियार बता रहे हैं। इनपर शोध के बाद अधिक जानकारी सामने आएगी।