हाल ही में अमेरिका में हुए चुनाव में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ के मालिक एलन मस्क ने डोनाल्ड ट्रम्प का खुलकर प्रचार किया था. जिसके बाद अमेरिका में लगभग 1.5 लाख से भी ज्यादा लोगों ने ‘X’ का उपयोग करना बंद कर दिया है. इसी के साथ ही वह दूसरे प्लेटफॉर्म को भी यूज करने लगे है.

BLUE SKY को किया गया शुरुः

इसी बीच सोशल मीडिया पर ये खबर चल रही है कि ट्विटर के संस्थापक रहे जैक डोर्सी ने एक नए AAP ब्लू स्काई को शुरु कर दिया है जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है. सूत्रों की माने तो अमेरिका में चुनाव होने के बाद सोशल माीडिया पर ब्लू स्काई को लगभग 10 लाख से भी ज्यादा लोग अपना अकाउंट बना चुके हैं.

10 लाख लोगों ने छोड़ा ‘X’:

CNN की एक रिपोर्ट से यह पता लगा है कि लोग अब X को छोड़कर ब्लू स्काई को ज्यादा यूज कर रहे है. बता दें कि अमेरिका में चुनाव परिणाम आने के अगले ही दिन लगभग 1,15,000 से भी ज्यादा लोगों ने ‘X’ को डीएक्टिवेट कर दिया था. जानकारी के लिए बता दें कि यह आंकड़ा केवल वेबसाइट का है इसके APP का नहीं. एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर को खरीदा था. जिसके उसका नाम बदल कर ‘X’ कर दिया. बताया जा रहा है कि एलन मस्क ने चुनाव के दौरान डोनाल्ड ट्रंप का सहयोग किया जिससे लोग काफी नाखुश हो गए थे.

इसकी कारण ‘X’ यूजर्स ने इस डीएक्टिवेट कर दिया. इसी के साथ ही ब्लू स्काई के मालिक ने बताया कि उनके यूजर्स की संख्या बढ़ती  ही जा रही है. इस समय उनके प्लेटफॉर्म पर लगभग 1.5 करोड़ से भी ज्यादा यूजर्स है. बता दें कि सितंबर माह में यह संख्या 90 लाख के पास ही थी. रिपोर्ट की माने तो सिर्फ एक ही हफ्ते में ब्लू स्काई के लगभग 10 लाख यूजर्स की संख्या बड़ी हैं.

कमला हैरिस के पति ने किया पोस्टः

अमेरिका में राष्ट्रति चुनाव के दौरान डेमोक्रोट उम्मीदवार और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस का समर्थन करने वाले अरब पति मार्क क्यूबा ने दिन मंगलवार को ब्लू स्काई पर पोस्ट करते हुए लिखते है- “हेलो,कम नफरती दुनिया”
इसी के साथ ही दिन बुधवार को ब्रिटिश अखबार द गार्जियन ने इस बात की घोषणा कर दी है कि अब से कोई भी X पर सामग्री पोस्ट नहीं करेगा. इसका कारण यह है कि विषाक्त मीडिया प्लेटफॉर्म पर नस्लवाद और षड्यंत्र के सिद्धांतो के साथ ही परेशान करने वाली काफी सारी सामग्री मौजूद है.

इसके अलावा एक अखबार ने अपने बयान में यह कहा कि- अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव अभियान न केवल इस बात को रेखाकिंत करता है जिस पर हम काफी लंबे समय से सोच रहे हो कि ‘X’ एक जहरीला सोशल माीडिया प्लेटफॉर्म है और इसके मालिक राजनीतिक विमर्श को बढ़ावा देने के लिए इसे इस्तेमाल करते हैं.

इसी के साथ ही अखबार ने यह भी कहा कि- हमें यह लगता है कि ‘X’ पर होने वाले लाभ अब नकारात्मकताओं से काफी ज्यादा हो गए है. इसी लिए संसाधनों का बेहतर इस्तेमाल हमारी पत्रकारिता को कहीं ज्यादा बढ़ावा दे सकता है. जिसके लिए ब्लू स्काई ने अंसतुष्ट उदारवादियों के लिए एक नए मंच को पेश किया हैं