दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश के सबसे सर्वोच्य पद के लिए हो रहे चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने शानदार जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया है. भले ही अमेरिका में अभी वोटों की गिनती जारी है लेकिन अमेरिकी मीडिया ने ट्रंप की जीत का एलान कर दिया है.

इस एलान से गदगद ट्रंप अपने समर्थकों के बीच पहुंच गए और उन्हें संबोधित करते हुए उनका धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि अमेरिका एक बार फिर से महान बनने जा रहा है, हम सब ठीक करने जा रहे हैं.

वेस्ट पाम बीच के अपने एक भाषण के दौरान ट्रंप ने स्वर्ण युग की शुरूआत करने की कसम खाते हुए कहा कि ये एक ऐसा आंदोलन था जैसा पहले कभी किसी ने नहीं देखा था. मेरा मानना है कि ये अब तक का सबसे बड़ा राजनीतिक आंदोलन था. इस देश में और शायद इसके अलावा भी ऐसा कुछ नहीं हुआ.

उन्होंने कहा कि हमारे पास एक ऐसा देश है जिसे मदद की जरूरत है. हम सीमाओं को ठीक करने जा रहे हैं, हम अपने देश के बारे में सबकुछ ठीक कर देंगे. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि मैं अमेरिकी लोगों को आपके 47वें राष्ट्रपति चुने जाने के असाधारण सम्मान के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं.

मैं हर नागरिक, आपके और आपके परिवार के लिए लड़ूंगा. मैं आपके लिए लड़ता रहूंगा अपने शरीर की हर सांस के साथ, मैं तब तक आराम नहीं करूंगा जब तक कि हम मजबूत, सुरक्षित और समृद्ध अमेरिका ना बना दें जिसके हमारे बच्चे और आप हकदार हैं. ये वास्तव में अमेरिका का स्वर्णिम युग होगा.

बता दें कि चुनाव प्रचार के दौरान कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप दोनों का ही फोकस 7 स्विंग स्टेट्स पर था. इन सभी में ट्रंप आगे चल रहे थे. इनमें से कुछ में उन्होंने जीत भी हासिल कर ली थी.

अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए बहुमत का आंकड़ा 270 है क्योंकि यहां पर कुल 538 इलेक्टोरल कॉलेज हैं और जीत के लिए 270 या उससे अधिक की जरूरत होती है.