सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर उर्फी जावेद अकसर अपने अतरंगी पहनावे को लेकर सुर्खियों में रहती है जिसको लेकर अधिकर उनको ट्रोलर्स का सामना भी करना पड़ता हैं. तो कभी उनके पहनावे को लेकर फैंस प्रशंसा भी करते हैं.
उर्फी जावेद हमेशा ही अपने ड्रेसिंग सेंस को लेकर चर्चा में रहती हैं. मगर इस बार उर्फी जावेद ने नया फैसला लिया है. वह अपनी स्पेशल ड्रेस बेचने के लिए निकली हैं. मगर दाम इतने ऊंचे हैं कि लोगों के सुनकर कान खड़े हो गए हैं.
Urfi Javed’s unique Dresses
अभिनेत्री वैसे तो सोशल मीडिया पर अलग-अलग ड्रेस को लेकर उपस्थित होती हैं या कभी अपने अतरंगी आइडियाज को लेकर इस बार वह अपनी ड्रस बेचने के लिए आई हैं. Urfi Javed ने अपनी एक फोटो साझा करते हुए बताया है कि वह अपनी ये ड्रेस बेचना चाहती हैं. इसके साथ ही अभिनेत्री ने अपनी ड्रेस की कीमत भी बताई हैं.
View this post on Instagram
Urfi Javed ने लगाई ड्रेस की कीमत :
उर्फी जावेद ने बताया कि वह अपनी तितली वाली इस ड्रेस को बेचना चाहती हैं. जिसे लोगों से बहुत प्यार मिला था. जो इसे खरीदना चाहता है उन्हें 3 करोड़ 66 लाख और 99 हजार पे करने होंगे. जो भी लोग इसे खरीदने में इंट्रेस्टिड हो, वो उन्हें मैसेज कर सकता है.
अपनी कौन-सी ड्रेस बेच रहीं उर्फी ?
उर्फी जावेद ने कुछ वक्त पहले एक ब्लैक रंग का गाउन पहना था. इस गाउन में तितलियां और पत्तियां बनी थी. उर्फी ने इस ड्रेस को पहनकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था. वीडियों में नजर आया था कि उर्फी ताली बजाती हैं तो ड्रेस में लगी पत्तियां खुलती है और उसमें से ततलियां उड़कर नीचे गिरती हैं.
ये भी देखें: नोरा फतेही के लुक पर सादगी से भरे श्रद्धा कपूर के ग्लैमरस अवतार ने फेर दिया पानी