UPPSC PCS: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की तरफ से UPPSC PCS 2024 प्रीलिम्स एग्जाम की आंसर की जारी कर दी गई हैं. जिसे अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जा कर देख सकते हैं. उम्मीदवार इस पर 30 दिसंबर 2024 तक आपत्ति दर्ज करा सकते हैं.

UPPSC PCS

अभ्यर्थियों को आंसर की के माध्यम से प्रश्न पत्र का मिलान करने को कहा गया हैं. यदि अभ्यर्थियों को किसी प्रश्न पर को ई आपत्ति है तो उसे एविडेंस के साथ स्टैंडर्ड के अनुसार सीलबंद लिफाफे में आयोग को भेजें.

UPPSC PCS

UPPSC PCS आंसर की कैसे डाउनलोड करें?

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं.
  • इसके बाद प्रोविजनल आंसर की के लिंक पर क्लिक करें.
  • फिर लॉग इन करने के लिए अपना रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें.
  • आपकी आंसर की PDF फाइल के रूप में प्रदर्शित होगी.
  • अब आंसर की डाउनलोड करें और प्रिंट निकाल लें.

आपत्ति दर्ज करने के नियम:

  • जनरल स्टडीज पेपर I और पेपर II के लिए अलग-अलग अभ्यावेदन तैयार करें.
  • दोनों को एक ही सीलबंद लिफाफे में सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट्स के साथ भेजें.

लिफाफा इस पते पर भेजें:

परीक्षा नियंत्रक, उच्च गोपनीयता-5 अनुभाग, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, प्रयागराज-211018.

आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2024 निर्धारित की गई है.

UPPSC PCS प्रीलिम्स परीक्षा 2024 का आयोजन:

UPPSC PCS प्रीलिम्स परीक्षा 2024 का आयोजन 22 दिसंबर को किया गया था. परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित की गई थी . पहली शिफ्ट सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक राज्य के 75 जिलों में आयोजित की गई थी. मूल रूप से, परीक्षा 7 और 8 दिसंबर को दो दिनों के लिए आयोजित की जानी थी.

हालांकि, छात्रों के विरोध के बाद, आयोग ने एक ही दिन में परीक्षा आयोजित करने का विकल्प चुना. हजारों UPPSC उम्मीदवारों ने PCS प्रीलिम्स परीक्षा 2024 और समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी (RO/ARO) प्रीलिम्स परीक्षा कई दिनों में कई शिफ्टों में आयोजित किए जाने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. उम्मीदवारों ने “एक दिन, एक शिफ्ट, कोई नॉर्मलाइजेशन नहीं” की मांग की.

ये भी पढ़ें: PM SVANidhi Yojana: अब बिना किसी गारंटी के पाएं 80 हजार का लोन, उठाएं योजना का लाभ