UPPCL: हाल ही में उत्तर प्रदेश पावर कॉपोरेशन लिमिटेड ने एक खबर सुनाई है जिसके बाद सभी बिजली उपभोक्ता राहत की सांस ली है. पावर कॉपोरेशन लिमिटेड(UPPCL) ने एक खास तरह की स्कीम तैयार की है. जिसके तहत सभी बिजली उपभोक्ता आसानी से अपना बिजली का बिल जमा कर सकते है. बता दें कि सरकार ने इस स्कीम के तहत लाखो का बिल किस्तों पर चुकाने का आदेश दे दिया है. यह योजना 15 दिसंबर से 31 जनवरी तक चलने वाली हैं.
यूपी में बिजली उपभोक्ता को बड़ी राहत(UPPCL)
इन्ही 15 दिनों के लिए रजिस्ट्रेशन करने की सुविधा बिजली उपभोक्ता को दी गई है. बता दें कि पंजीकरण करने के लिए घरेलू, वाणिज्य, निजी और औद्योगिक संस्थान को शामिल किया गया है. सरकार के अनुसार यदि बिजली उपभोक्ता सही समय पर रजिस्ट्रेशन कराते है तो उनको बिजली बिल पर काफी छूट मिल सकती हैं.
यह रजिस्ट्रेशन 15 दिसंबर से शुरु कर दिया इसी के साथ ही पहले चरण में रजिस्ट्रेशन करने वाले उपभोक्ताओं को बिल पर लगे ब्याज पर 100% की छूट मिलने वाली है. दूसरे चरण में रजिस्ट्रेशन कराने पर 75% और तीसरे चरण में रजिस्ट्रेशन कराने पर 50% की छूट सरकार द्वारा दी जाने वाली हैं.
अब किस्तों में भी चुका सकते है बिजली बिल:
पावर कॉपोरेशन लिमिटेड(UPPCL) ने उपभोक्ताओं के बिल निस्तारण के लिए यह सुविधा प्रदान की है. सरकार का कहना है कि इससे ज्यादा से ज्यादा लोग अपना बिल जमा कर सकते है. सरकार ने लोगों को सुविधा शुरु की हैआजमगढ़ बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता घनश्याम बताया कि सरकार बिजली उपभोक्ताओं को बिल में छूट और बकाया बिल जमा करने के लिए यह सुविधा प्रदान की है.
इस योजना का लोग ज्यादा से ज्यादा लाभ ले. इस योजना से सभी किसान थोड़ा-थोड़ा बिल जमा कर सकते है जिससे उन्हे कोई भी परेशानी नहीं होगी.
ये भी पढ़ें: Railway: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, रेलवे जल्द जारी करेगा नया QR Code, इसे स्कैन करने पर…