अगर आप भी करते है UPI Payment को यह खबर खास आप के लिए है. बीते कुछ दिनों पहले UPI के नियमों में कुछ बदलाव हुए है.  1 नवंबर 2024 से UPI के कुछ नियमों को बदल दिया गया है. यह बदलाव NPCI ने किया है जिसमें दो नियम काफी लोकप्रिय है. इन नियमों के बदलने के बाद गूगल पे, फोन पे और पेटीएम का यूज करने वाले यूजर्स को काफी लाभ मिलने वाला हैं.

सूत्रों की माने तो  RBI ने UPI Lite की ट्रांजैक्शन लिमिट को बढ़ा दिया है. इसी के साथ ही फिक्स लिमिट से कम बैलेंस होने पर अपने आप ही टॉप-अप हो जाएगा. तो चलिए आपको को इन बदलाव की पूरी जानकारी देते हैं.

Auto-Pay Balance Service: क्या है और कैसे काम करती है ?

  • अगर आप भी UPI में ऑटो-पे बैलेस का इस्तेमाल करना चाहते है तो आपको पहले इसे एक्टिवेट करना होगा. जिसके बाद आप का काम काफी आसान होने वाला है.
  • ऑटो-पे को एक्टिवेट करने के बाद आपको मिनिमम लिमिट का ऑप्शन दिया जाएगा. जिसके बाद आपको इसमें अपने वॉलेट को जोड़ना होगा.
  • जिसके बाद जब भी बैलेंस कम होगा तो यह आपके बैंक अकाउंट से खुद ही टॉप-अप कर देगा.
  • इसी के साथ ही UPI Lite में अधिक लिमिट को 2000 रुपये पर सेट कर दिया गया हैं.

बता दें कि एक बार ऑटो-पे बैलेंस फैसिलिटी का ऑप्शन चयन करने के बाद यूजर्स UPI Lite Wallet को खुद नहीं टॉप-अप कर सकते है. आप की जानकारी के लिए बता दें कि अगर आप नॉर्मल UPI Payment का इस्तेमाल करते है तो वह वैसे ही चलेगी. उसमें किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं होगा. इसमें आप सीधे अपने बैंक खाते से ही पेमेंट कर सकते है.