UPI Lite के यूजर्स के लिए खुशखबरी है, क्योंकि उनके 1 नवंबर 2024 से UPI Lite के प्लेटफॉर्म में दो बड़े बदलाव होने जा रहे हैं. अगर प्लेटफॉर्म में बदलाव की बात करें तो 1 नवंबर के बाद से यूजर्स ज्यादा पेमेंट पर पाएंगे. भारतीय रिजर्व बैंक ने हाल ही में UPI Lite की ट्रांजेक्शन लिमिट भी बढ़ाई है.
वही दूसरे बदलाव की बात करें तो 1 नवंबर के बाद अगर आप UPI Lite बैलेंस एक तय सीमा से नीचे चला जाएगा, तो नए ऑटो टॉप-अप फीचर से UPI Lite में फिर से पैसे ऐड हो जाएंगे. इससे मैनुअल टॉप-अप की जरूरत खत्म हो जाएगी, जिससे यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) लाइट की मदद से बिना रूके पेमेंट किया जा सकेगा.
UPI Lite वॉलेट बैलेंस करें करें ऑटो टॉप-अप :
बहुत जल्द ही UPI Lite पर न्यूनतम बैलेंस सेट कर पाएंगे. जब भी आपका बैलेंस इस सीमा से नीचे चला जाता है, तो आपके UPI Lite वॉलेट को आपके लिंक किए गए बैंक खाते से एक तय राशि के साथ अपने आप फिर से भर दिया जाएगा.
रिचार्ज राशि भी आपकी तरफ से सेट की जाएगी. इस वॉलेट की लिमिट 2,000 रुपये से ज्यादा नहीं हो सकती है. UPI लाइट अकाउंट पर एक दिन में पांच तक टॉप-अप की अनुमति होगी.
क्या है UPI Lite? :
Google Pay, PhonePe, Paytm समेत सभी UPI पेमेंट प्लेटफॉर्म UPI Lite फीचर देते हैं. UPI Lite एक डिजिटल वॉलेट है, जो बिना पिन या पासवर्ड के छोटे-मोटे ट्रांजेक्शन करने की आजादी देता है. UPI Lite वॉलेट में पैसे भरने के लिए यूजर्स को मैनुअली टॉप-अप करना पड़ता है.
1 नवंबर से नए नियम लागू होने के बाद यूजर्स का वॉलेट अपने आप टॉप-अप हो जाएगा.नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने कुछ समय पहले UPI लाइट फीचर लॉन्च किया है. इस वॉलेट में टॉप अप करने के लिए यूजर्स को 2,000 रुपये तक की लिमिट मिलती है.
यूजर बिना पिन के UPI लाइट के जरिए छोटे-मोटे पेमेंट कर सकते हैं. NPCI ने 27 अगस्त 2024 को नोटिफिकेशन जारी कर UPI लाइट के लिए ऑटो-पे बैलेंस फीचर की घोषणा की थी.