महिलाओं को पुरूषों द्वारा गलत तरीके से छूने की आदत से बचाने के लिए उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग ने एक प्रस्ताव बनाया है जिसमें ऐसी व्यवस्था की जा रही है जिससे कोई भी पुरूष किसी महिला को छू भी ना सके.
यूपी महिला आयोग ने जो प्रस्ताव बनाया है उसके मुताबिक ना तो पुरूषों को महिलाओं के कपड़ों की माप लेनी चाहिए, ना तो पुरूष महिलाओं को जिम की ट्रेनिंग देंगे और ना ही उनके बाल काट सकेंगे. इस प्रस्ताव को राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता चौहान ने रखा जिसका बैठक में मौजूद अन्य सदस्यों ने समर्थन किया.
यूपी महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता चौहान ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जिस जिम में महिलाएं जाती हैं वहां पर महिला जिम ट्रेनर होनी चाहिए, सभी जिम ट्रेनरों का पुलिस वेरिफिकेशन किया जाना चाहिए. अगर कोई महिला किसी पुरूष से जिम ट्रेनिंग लेना चाहे तो उसे लिखित में देना होगा.
उन्होंने कहा कि महिला आयोग को लगातार ऐसी शिकायतें मिल रही हैं कि जिम जाने वाली लड़कियों व महिलाओं का शोषण किया जा रहा है. इसके साथ ही जिस टेलर शॉप में महिलाओं के कपड़े सिलते हैं वहां पर नाप लेने के लिए महिला टेलर को रखा जाए.
इतना ही नहीं बल्कि जिन स्कूल बसों में लड़कियां जाती हों उनमें महिला कर्मचारी का होना भी जरूरी है. महिला आयोग ने सभी जिलों को इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं, जो आदेश नहीं मानेगा उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
यूपी महिला आयोग की सदस्य हिमानी अग्रवाल ने एक न्यूज एजेंसी से बातचीत करते हुए कहा कि हाल ही में महिला आयोग की बैठक में प्रस्ताव रखा गया था कि केवल महिला टेलर ही महिलाओं द्वारा कपड़े की नाप लें, साथ ही दुकान पर सीसीटीवी जरूर लगा होना चाहिए.
हिमानी ने कहा कि सैलून में केवल महिला नाई ही महिलाओं की देखरेख करे क्योंकि हमारा मानना है कि इस तरह के पेशे में शामिल पुरूष महिलाओं से अक्सर छेड़छाड़ या गलत व्यवहार करते हैं. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि ऐसा नहीं है कि सभी पुरूष गलत होते हैं.