Vande Bharat Metro: उत्तर प्रदेश में स्थित आगरा वर्ष 2024 के अंत तक देश का पहला शहर होगा जहां वंदे भारत एक्सप्रेस की पांच सेवाएं होंगी और 1 वंदे भारत मेट्रो ट्रेन भी संचालित होगी. रेलवे कि योजना है कि इस दीवाली से पहले लखनऊ तक के लिए एक वंदे भारत मेट्रो और जोधपुर तक के लिए एक वंदे भारत की सेवा आगरा से शुरु की जाए. आपको बता दे की रेलवे की तरफ से अभी तक इसके किराये और रुट पर अंतिम फैसला नहीं हुआ हैं.
लखनऊ आगरा वंदे भारत मेट्रो
वहीं बात करें वंदे मेट्रो की यह तो इसका ऑपरेशन हफ्ते में 6 दिन होगा. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि ट्रेन का रखरखाव आगरा में होगा या लखनऊ में. इसका ऑपरेशन दीपावली के आसपास शुरू हो सकता है. अभी तक इसके टाइम टेबल और फेयर का ऐलान नहीं किया गया है. सेवा का ऐलान होने के पहले इसकी जानकारी सामने आ सकती है.
अभी लखनऊ-आगरा के बीच इंटरसिटी एक्सप्रेस (12179/12180) एक ट्रेन है जो उत्तर प्रदेश में लखनऊ जंक्शन और आगरा फोर्ट के बीच चलती है. यह ट्रेन 326 किमी की दूरी तय करती है और यात्रा पूरी करने में लगभग 5 घंटे और 54 मिनट का समय लेती है. यह ट्रेन कानपुर सेंट्रल , उन्नाव जंक्शन , पनकी धाम और रूरा, सहित 14 प्रमुख स्टेशनों से होकर गुजरती है.
अभी चलती है ये चार वंदे भारत
आपको बता दे इन दोनों ट्रेन के संचालन के बाद आगरा देश का पहला शहर होगा जहां से वंदे भारत एक्सप्रेस की पांच सेवाएं और 1 वंदे मेट्रो ट्रेन होगी. अभी आगरा से आगरा कैंट वाराणसी वंदेभारत, आगरा कैंट उदयपुर वंदेभारत, हजरत निजामुद्दीन रानी कमलापति वंदेभारत, हजरत निजामुद्दीन खजुराहो वंदेभारत चल रही या गुजर रही है.
इन चार वंदे भारत के अलावा पांचवी वंदे भारत सेवा आगरा जोधपुर से शुरु हो सकती हैं जोधपुर से साबरमती तक जाने वाली वंदेभारत को अब आगरा के रास्ते चलाने की प्लानिंग है. यह ट्रेन तीन दिन चलेगी. यह सेवा उन तीन दिनों में चलेगी जिनमें उदयपुर वंदेभारत आगरा से संचालित नहीं होती.