UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर अपना मिजाज बदल लिया हैं. जिससे प्रदेश भर में कई हिस्सों में ठंड का सितम जारी हैं तो कई जगहों पर कड़ाके की ठंड अभी नहीं पड़ रही हैं. इस बीच मौसम विभाग ने नए साल पर हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ने की चेतावनी जारी कर दी हैं.
UP Weather Update
अब जनवरी 2025 में एक नया पश्चिमी विक्षोभ भी उत्तर भारत को प्रभावित करने वाला है, जिसकी वजह से यूपी में ठंड बढ़ने वाली है. साथ ही कई जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी है. रविवार की बात करें तो लखनऊ में धूप नहीं निकलने से अच्छी खासी ठंड पड़ी.
न्यूनतम तापमान में आएगी गिरावट:
मौसम विज्ञानी मो. दानिश ने बताया कि पाकिस्तान में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम में बदलाव आया है और वर्षा हुई है. रविवार व सोमवार काे घना कोहरा पड़ सकता है. न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. 31 दिसंबर को हल्का कोहरा रहेगा, जबकि एक जनवरी को सुबह के समय कोहरा और दोपहर में आसमान साफ रहेगा. दो व तीन जनवरी को कोहरा पड़ सकता है.
UP Weather Update कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?
मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज होगी. जिसकी वजह से रात के समय और ठंड बढ़ने की उम्मीद है. 30 दिसंबर को प्रदेश में मौसम साफ रह सकता है. हालांकि, पूर्वी और पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं घना कोहरा छाया रहा.
जिन जगहों पर कोहरा छाया रहा, उनमें बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, मऊ, प्रतापगढ़, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर रायबरेली और अमेठी का नाम शामिल है.
UP Weather Update नए साल पर कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग(UP Weather Update) की मानें तो नए साल पर ठंड और बढ़ने वाली है. जनवरी 2025 में एक नया पश्चिमी विक्षोभ भी उत्तर भारत को प्रभावित करेगा, जिससे यूपी में भी ठंड बढ़ेगी. इस दौरान अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री और न्यूनतम तापमान में भी 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की कम होने की उम्मीद है.
रविवार के मौसम की बात करें तो नजीबाबाद और बुलंदशहर में सबसे ज्यादा ठंड रही. यहां न्यूनतम तापमान 9.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा अन्य कई जिलों में न्यूनतम तापमान 10 से 12 डिग्री सेल्सियस के करीब दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें: Kanpur Metro: कानपुर वालों के लिए योगी सरकार का तोहफा, जनवरी 2025 से रेलवे स्टेशन तक पहुंचेगी मेट्रो!