UP Weather Update : नए साल से पहले पर्वतों पर बारिश और बर्फबारी की संभावना बनने लगी हैं. वहीं मैदानी क्षेत्रों में उत्तर पूर्वी हवाएं चल रही है. भारतीय मौसम विज्ञान के विशेषज्ञों का मानना है कि यह स्थितियां बारिश का संकेत दे रही हैं. प्रदेश में मंगलवार से घने बादल छाने लगेंगे और सप्ताह इसी तरह बीतेगा. इसके साथ बारिश आगे सर्दी को बढ़ाएगी.
UP Weather Update क्रिसमस के बाद बारिश के आसार, बढ़ेगी सर्दी :
राजधानी में मौसम में बदलाव की आहट के बीच सोमवार रात से पारे में उछाल देखने को मिलेगा. पश्चिमी विक्षोभ व पुरवाई के असर से बादलों की आवाजाही के भी आसार हैं. क्रिसमस के बाद 26 से 28 दिसंबर के बीच लखनऊ में वर्षा की संभावना है. राजधानी में रविवार को मौसम लगभग स्थिर रहा. दोपहर में तेज धूप खिली, लेकिन रात में सर्दी रही.
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि नए विकसित हो रहे पश्चिमी विक्षोभ के असर से लखनऊ में सोमवार से न्यूनतम तापमान में बढ़त देखने को मिलेगी. रविवार को दिन का अधिकतम तापमान 25.2 डिग्री और रात का तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहा.
UP Weather Update लखनऊ की हवा का हाल :
UP Weather Update दिन के तापमान में राहत :
अधिकतम तापमान कानपुर में 25 डिग्री रहा। राहत के बावजूद यह सामान्य से 2.5 डिग्री अधिक है। बरेली में दिन का पारा 21.4 और इटावा का 22 डिग्री रहा। लखनऊ 25.2 और वाराणसी 25 डिग्री रहा। ज्यादातर जनपदों में दिन का पारा भी 24 से 25 के बीच रहे।