UP Weather: हाल ही में मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के क्षेत्रों को लेकर एक बड़ा अपडेट दिया है. अपडेट के हिसाब से दो दिन बाद पुरवाई हवा चलेगी जिससे मौसम में एक बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. ऐसे में कुछ ही दिनों बाद रात में सर्दी और अधिक बढ़ने वाली है. इसी के साथ ही घना कोहरा भी छाना शुरु हो जाएगा. जिसके चलते मौसम विभाग ने सभी लोगों के लिए समुचित व्यवस्था को लेकर एक अलर्ट जारी कर दिया है.
UP Weather Update:
राजधानी लखनऊ में दिन रविवार को काफी अच्छी धूप दिखी. इसी के साथ ही दिन में लोगों ने थोड़ी गर्मी का भी अनुभव किया है. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले तीन दिनों में मौसम और तापमान में कुछ ज्यादा बदलाव नहीं होगा.
फेंगल तूफान का दिखेगा असर
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि दिनांक 4 दिसंबर से फेंगल तूफान के कारण उत्तर प्रदेश में पुरवाई हवा चलेगी. जिसके बाद से ही तापमान में गिरावट और मध्यम से ही घना कोहरा दिखना प्रारम्भ हो जाएगा.
इतना रहा तापमान (UP Weather):
दिन रविवार को अधिकतम तापमान 1.3 डिग्री की उछाल के साथ 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. वहीं न्यूनतम तापमान 0.5 डिग्री से बढ़कर 11.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा था.
चक्रवाती तूफान फेंगल से लखनऊ-चेन्नई की उड़ानें लेट
चक्रवाती तूफान फेंगल से लखनऊ-चेन्नई की उड़ानों पर भी रहा हैं. जिससे यात्री काफी ज्यादा परेशान रहे. इस तूफान के चलते अमौसी एयरपोर्ट से चेन्नई जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E-518 एक घंटे की देरी से टेकऑफ कर सकी.
इसी के साथ ही एयर इंडिया एक्सप्रेस की कनेक्टिंग फ्लाइट AXB-1235 सवा एक घंटे देरी से पहुंची. और चेन्नई से लखनऊ आने वाली इंडिगो की कनेक्टिंग उड़ान 6E-5367 एक घंटे देरी से पहुंची. इंडिगो की ही कनेक्टिंग उड़ान 6E-6167 लगभग 50 मिनट की देरी से लैंडिग की.
ये भी देखें: अचानक ट्रेन रोक बाथरूम चला गया ड्राइवर, पूरे महकमें में मचा हड़कंप, 125 ट्रेनें हुई लेट