UP Weather: उत्तर प्रदेश में अगले दो दिन मौसम का मिजाज बिगड़ने वाला हैं. प्रदेश के कई इलाकों में शुक्रवार और शनिवार को गरज चमक के साथ बूंदाबांदी की संभावना है. शुक्रवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के आगरा समेत विभिन्न जगहों पर 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से सर्द हवाएं चलेंगी.

UP Weather

मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार तक सुबह हल्का कोहरा और धुंध छाई रहेगी. बादलों की आवाजाही भी बनी रहेगी. दोपहर में आसमान साफ रहेगा. जबकि शुक्रवार को मौसम पलट सकता हैं.

तेज हवा, अंधड़ के साथ बारिश के आसार जताए गए हैं. बिजली की चमक के साथ ओले गिरने का भी अलर्ट जारी किया गया हैं. इसके बाद तेज सर्द हवाएं भी चलेंगी. शनिवार को भी आंधी और बारिश के संकेत दिए गए हैं.

UP Weather आगरा में सर्द हवाओं संग गिरेंगे ओले:

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, शुक्रवार और शनिवार को बदले हुए मौसम के बीच पश्चिम में आगरा आदि में तेज सर्द हवाओं संग ओले गिरने की संभावना है.

पारे में दो से चार डिग्री की कमी आएगी :

प्रदेश में अगले दो दिन बादलों और सर्द हवाओं वजह से दिन के अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री तक की गिरावट आएगी. वहीं रात के पारे में भी दो से चार डिग्री की कमी देखने को मिलेगी. बारिश गुजर जाने के बाद अगले 48 घंटों में तापमान की बदली हुई स्थितियां फिर से पहले जैसी हो जाएंगी.

UP Weather जरूरी होने पर ही बाहर निकलें:

शुक्रवार को घर या कार्यालय से बहुत जरूरी होने पर ही बाहर निकलें. अंधड और बारिश के दौरान होर्डिंग्स आदि गिरने का खतरा बना रहेगा. साथ ही सड़क किनारे खड़े पुराने वृक्ष भी गिर सकते हैं. इसलिए बारिश के दौरान पेड़ों के नीचे रुकना खतरनाक हो सकता हैं. बंद स्थान से बाहर निकलते वक्त बरसाती, छाता जैसे बचाव के साधन साथ लेकर जाएं.

ये भी पढ़ें: Red Chandan: भारत के किन राज्यों में पाई जाती है लाल चंदन की लकड़ी?,जानें कहां और कैसे शुरू करें इसकी खेती