UP Toll Tax: अगर आप के पास भी कार है और आप कही लंबी सैर पर जाते है तो उस सैर में सबसे ज्यादा दिक्कत टोल टैक्स की होती है. भारत में जितने अच्छे और ज्यादा हाईवे बन रहे है उतना ही ज्यादा लोगों को टोल टैक्स देना पड़ रहा है. लेकिन अब हाल ही में उत्तर प्रदेश आने-जाने वाले लोगों के लिए एक खास खबर सामने आई है जो आपको खुश करने वाली है.

UP Toll Tax – महाकुंभ

बता दें कि हाल ही में CM योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के लगभग 7 टोल बूथ(UP Toll Tax) को एकदम फ्री करने का फैसला लिया है. इन रुट से जाने वाले लोगों से एक भी रुपये का टोल टैक्स नहीं लिया़ जाएगा. बता दें कि यह टोल 7 अलग-अलग जिलों के होने वाले है. जिन पर हर रोज लाखों की संख्या में वाहन चलते है.

UP Toll Tax

उत्तर प्रदेश सरकार यह फैसला जनवरी में होने वाले प्रयागराज महाकुंभ को देखते हुए ले रही है. सरकार ने इस बात के आदेश दे दिए है कि महाकुंभ के दौरान प्रयागराज जाने वाले किसी भी वाहन का टोल टैक्स(UP Toll Tax) नहीं काटा जाएगा. इसी को लेकर NHAI ने अपनी तैयारी भी शुरू कर दी है. सूत्रों की माने तो इस वर्ष भी करोड़ों लोग महाकुंभ के मेले में आने वाले है. ऐसे में टोल ना पड़ने से लोगों का काफी राहत मिलने वाली हैं.

45 दिनों के लिए नहीं होगी टोल टैक्स की वसूलीः

सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार महाकुंभ लगभग 45 दिनों तक चलने वाला है. इस दौरान उत्तर प्रदेश के 7 टोल बूथ पूरी तरह से नि:शुल्क रहने वाले है.

बता दें कि इस सभी टोल प्लाजा पर 13 जनवरी से 26 फरवरी तक एंट्री फ्री रहने वाली है. इसका मतलब अगर आप 13 जनवरी से लेकर 26 फरवरी तक प्रयागराज में प्रवेश करते है तो आप से किसी भी तरह का टोल टैक्स नहीं लिया जाएगा. तो अब आप बिना किसी परेशानी के आराम से महाकुंभ में जा सकते हैं.

UP Toll Tax

कौन-कौन से टोल प्लाजा है फ्रीः

बता दें कि यह टोल प्लाजा 7 अलग-अलग जिलों में बने हुए है. जिसमें वाराणसी रुट पर हँड़िया टोल प्लाजा, लखनऊ राजमार्ग पर स्थित अंधियारी टोल प्लाजा, चित्रकूट रुट पर स्थित उमापुर टोल प्लाजा, इसी के साथ ही रीवा राजमर्ग पर स्थित गन्ने टोल प्लाजा, मिर्जापुर रुट पर स्थित मुंगेरी टोल प्लाजा, अयोध्या मार्ग पर स्थित मऊ-आइमा टोल प्लाजा नि:शुल्क रहने वाले है. इन रुटों से जाने वाले सभी व्यक्तियों से किसी भी प्रकार की वसूली नहीं की जाएगी.

किन वाहनों को मिलेगी नि:शुल्क टोल प्लाजा की सुविधाः

NHAI ने कहा कि- इन 7 टोल बूथों पर केवल पर्सनल वाहनों को ही नि:शुल्क एंट्री की छूट दी जाएगी. ऐसे कॉमर्शियल वाहन जिन पर माल लदा होगा उन्‍हें टोल देना पड़ेगा. सरिया, बालू, सीमेंट और इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स सामान लदे वाहनों से भी टोल की वसूली जाएगी. केंद्र सरकार ने टोल बूथ को नि:शुल्क करने का फैसला उत्तर प्रदेश सरकार के अनुरोध पर लिया हैं.

ये भी पढ़ें: Kanpur: 93 किलोमीटर लंबी रिंग रोड से घिरने वाला है कानपुर, इन गांवों की हो गई चांदी देखें अपने गांव का नाम