Up Police Constable- यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा परिणाम घोषित होने का इंतजार कर लगभग 32 लाख अभ्यर्थियों के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने खुशखबरी दे दी है. उत्तर प्रदेश पुलिस प्रोन्नति भर्ती बोर्ड जल्द ही यूपी पुलिस कांस्टेबल का रिजल्ट को घोषित करने वाला है. इस जानकारी को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने खुद X पर दी है. इसको लेकर दिशा निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं.

सीएम य़ोगी आदित्यनाथ ने भर्ती बोर्ड को अक्तूबर महीने के अंत तक यूपी पुलिस भर्ती का रिजल्ट जारी करने का आदेश दिया है. योगी आदित्यनाथ की निजी वेबसाइट और कार्यालय के आधिकारिक ट्विटर हैंडल X से इस संबंध में एक ट्वीट किया गया है.

जिसमें लिखा है, पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का परिणाम इस माह के अंत तक जारी करने की तैयारी करें. रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ाएं, परीक्षाओं की शुचिता को हर हाल में सुनिश्चित किया जाना है.

अगस्त में दो चरणों में हुई थी परीक्षाः

यूपीपी कांस्टेबल लिखित परीक्षा दो चरणों में आयोजित की गई थी. इसका पहला चऱण 23,124 और 25 अगस्त 2024 को आयोजित किया गया था, वहीं दूसरा चऱण 30 और 31 अगस्त को आयोजित किया गया था. ये परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई थी.

प्रथम पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की गई थी. ये परीक्षा राज्य भर के 67 जिलों में स्थित 1174 परीक्षा केंद्रों में आयोजित की गई थी.

करीब 48 लाख अभ्यर्थियों ने दी थी परीक्षाः

इस बार, राज्य भर में 60 हजार से अधिक रिक्त पदों को भरने के लिए लगभग 48 लाख उम्मीदवारों ने परीक्षा आवेदन किया था. इस परीक्षा में लगभग 32 लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया था. परीक्षा में 31.38 प्रतिशत उम्मीदवारों ने परीक्षा छोड़ दी थी.