UP Police Constable Result 2024: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार बेसब्री से किया जा रहा है। इसे दुनिया की सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा बताया जा रहा है। क़रीब 48 लाख कैंडिडेट्स ने एग्जाम के लिये रजिस्ट्रेशन किया था. जिसमें से क़रीब 32 लाख कैंडिडेट्स ने परीक्षा दी. यानी 16 लाख उम्मीदवारों ने परीक्षा में भाग ही नहीं लिया उन्होंने एग्जाम को छोड़ दिया था.

48 लाख कैंडिडेट्स ने 60 हज़ार पदों के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था. 16 लाख ने परीक्षा छोड़ दी. इस तरह अगर देखें तो एक पद के लिए क़रीब 53 उम्मीदवार दावेदार हैं. सिलेक्शन के कम्पटीशन को इसी बात से समझा जा सकता है। पहली परीक्षा रद्द हो जाने के बाद दूसरी बार कराई गई परीक्षा में कड़ी निगरानी बरती गई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक़ क़रीब 2 लाख पुलिस =कर्मियों ने परीक्षा के सफल आयोजन के लिए ड्यूटी की थी.

एग्जाम देने वाले कैंडिडेट्स को अब अगर इंतज़ार है तो बस रिजल्ट का जिसे जल्द ही जारी किया जा सकता है। उम्मीदवार यूपीपीबीपीबी डॉट जीओवी डॉट इन पर चेक कर सकते हैं। इस लिंक पर जाकर दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके उम्मीदवार अपना रिजल्ट देख पाएंगे। बता दें परीक्षा दो फेज में हुई थी। पहले चरण की परीक्षा 23,24 और 25 अगस्त को हुई थी. दूसरे फेज की परीक्षा 30 और 31 अगस्त को आयोजित कराई गई थी.

UP Police Constable Result 2024 ऐसे चेक करें रिजल्ट

UPPBPB की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.com पर जाएं। लॉगइन पर क्लिक कर माँगी गई जानकारी को फ़िल करें। जिसमें पंजीकरण नंबर, जन्म तिथि और कोई अन्य जानकारी माँगी जा सकती है। इसके बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करें। सबमिट पर क्लिक करते ही आपका रिजल्ट दिखाई देगा। अब आप रिजल्ट को देख कर इसे सेव कर सकते हैं।

कब तक आएगा रिजल्ट

परीक्षा के बाद बोर्ड की ओर से अस्थायी आंसर की जारी की गई थी। उम्मीदवारों को अपनी आपत्तियाँ दर्ज करने के लिए अलगअलग समय सीमा दी गई थी, जिसमें अंतिम तारीख 19 सितंबर 2024 निर्धारित की गई थी. अब बोर्ड द्वारा उम्मीदवारों की आपत्तियों की जाँच की जा रही है. अगर कोई आपत्ति सही पाई जाती है तो इसे संशोधित कर दिया जाएगा.