उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने स्वदेशी उन्नत नस्ल की गाय पालने के लिए गौपालकों को मुख्यमंत्री स्वदेशी गौ संवर्धन योजना के अंतर्गत 80 हजार रुपये तक का अनुदान देने जा रही है. द्वितीय चरण के अंतर्गत साल 2024-25 में बुंदेलखंड के पांच जनपदों समेत प्रदेश के 57 जनपदों में इस योजना को लागू किया गया है.
बुंदेलखंड़ के हमीरपु, चित्रकूट, महोबा, जालौन, और ललितपुर में ये योजना लागू है. इसके अंतर्गत पशुपालक को यूपी के बाहर से गिर, साहीवाल, धारपकर या हरियाणा प्रजाति के दो गाय लाने पर लागत राशि का 40 प्रतिशत यानी 80 हजार रुपये का अधिकतम अनुदान दिया जाएगा.
सरकार की ओर से कही गई ये बातः
पशुपालन विभाग के झांसी मंडल के अपर निदेशक डाक्टर राजीव कुमार सक्सेना ने बताया कि पशुपालन विभाग द्वारा यूपी में नंद बाबा दुग्ध मिशन के तहत मुख्यमंत्री स्वेदशी गौ संवर्धन योजना के दूसरे चरण की शुरुआत की गई है. इसके अंतर्गत पशुपालक को यूपी के बाहर से गिर, साहीवाल, धारपकर या हरियाणा प्रजाति के दो गाय लाने पर लागत राशि का 40 प्रतिशतयानि अधिकतम 80 हजार रुपये का अनुदान दिया जाएगा.
इस योजना का उद्देश्य ये है कि पशुपालकों में स्वदेशी नस्ल की गाय के प्रति जागरूकता लाई जाए और इन नस्लों का संवर्धन किया जाए. इस योजना में आधी लाभार्थी महिलाएं होंगी. आवेदन की प्रक्रिया 15 अक्तूबर से शुरु होकर 13 नवंबर तक चलेगी. आवेदन पत्र का प्रारुप एवं शासनादे विभागीय वेबसाइट पर अथवा संबंधित जनपद के मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी. दुग्ध विकास अधिकारी, उप दुग्धशाला विकास अधिकारी या खंड पशु चिकित्सा अधिकारी कार्यालयों में उपलब्ध है.
40 प्रतिशत का अनुदान देगी सरकारः
पशुपालन विभाग के झांसी मंडल के अपर निदेशक डाक्टर राजीव कुमार ने बताया कि पशुपालन विभाग द्वारा यूपी में नंद बाबा दुग्ध मिशन के तहत मुख्यमंत्राी स्वदेशी गौ संवर्धन योजना के द्वितीय चरण की शुरुआत की गई है. इसके अंतर्गत पशुपालक को यूपी के बाहर से गिर, साहीवाल, धारपरकर या हरियाणा प्रजाति के दो गाय लाने पर लागत राशि का 40 प्रतिशत यानी 80 हजार रुपये का अनुदान प्रदान किया जाएगा. इस योजना का उद्देश्य ये है कि पशुपालकों में स्वदेशी नस्ल की गाय के प्रति जागरुकता लाई जाए और इन नस्लों का संवर्धन किया जाए.