उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए योगी सरकार एक नई सौग़ात लेकर आई है। किसानों का मनोबल ना टूटे इसके लिए प्रदेश सरकार प्रयासरत है। योगी सरकार ने अब लहसुन किसानों को प्रोत्साहन देने का निर्णय लिया है। प्रदेश में लहसुन की खेती को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार ने एकीकृत बाग़वानी विकास मिशन के तहत विशेष योजना बनाई है।
लहसुन के किसानों के लिए 12000 तक का अनुदान
यह मिशन भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित है और इसे 45 जनपदों में लागू किया जा रहा है। मिशन के तहत केन्द्रांश 60 प्रतिशत व राज्यांश 40 प्रतिशत निर्धारित किया गया है। इसके तहत किसानों को प्रति हेक्टेयर 40 प्रतिशत यानी अधिकतम 12 हजार रुपये का अनुदान दिया जाएगा।
इन ज़िले के किसानों को मिलेगा लाभ
जिन ज़िलों को इस योजना का लाभ मिलेगा उनमें शामिल हैं सहारनपुर, मुज़फ़्फ़रनगर, मेरठ, बुलंदशहर, गाजियाबाद।, बरेली, मुरादाबाद, आगरा, मथुरा, मैनपुरी, हाथरस, कानपुर, इटावा, कन्नौज, लखनऊ, उन्नाव, सीतापुर, रायबरेली, बाराबंकी, सुल्तानपुर, प्रयागराज, कौशांबी, कुशीनगर, महाराजगंज, बांदा, हमीरपुर, जालौन, चित्रकूट, महोबा, ललितपुर, मिर्ज़ापुर, सोनभद्र, भदोही, गोरखपुर, झाँसी, अयोध्या और फ़र्रुख़ाबाद।
इस योजना में उद्यान विभाग की ओर से प्रति हेक्टेयर 30 हज़ार रुपये अनुमान्य इकाई लागत तय की गई है। जिसमें किसानों को प्रति हेक्टेयर 40 प्रतिशत यानि 12 हजार रुपये का अनुदान दिया जाएगा।
यह अनुदान प्रति किसान न्यूनतम 0.2 हेक्टेयर से अधिकतम 4 हेक्टेयर तक की भूमि पर उपलब्ध होगा। लहसुन का बीज राष्ट्रीय बाग़वानी अनुसंधान एवं विकास प्रतिष्ठान, नई दिल्ली द्वारा किसानों को उपलब्ध कराया जाएगा। बीज की क़ीमत 370 से 390 रुपये प्रति किलोग्राम के बीच रखी गई है। योजना का लाभ उठाने के लिए किसान अपने ज़िले के ज़िला उद्यान अधिकारी कार्यालय से संपर्क कर सकेंगे। योजना में पंजीकरण के लिए विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर किया आजा सकता है।