भारत में आए दिन नए-नए Expressway बनाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश को अब तक कई Expressway की सौगात मिल चुकी है. प्रदेश में Expressway का जाल लगातार फैल रहा हैं. इस लिस्ट में एक और Expressway जुड़ने जा रहा है. उत्तर प्रदेश को राज्य का अब तक का सबसे बड़ा Expressway मिलने जा रहा है. इस Expressway की शुरुआत गोरखपुर से होगी.
गोरखपुर – सिलीगुड़ी Expressway के निर्माण से इन दोनो शहरों की दूरी करीब 600 किलोमीटर कम हो जाएगी. वही यात्रा का समय 15 घंटे से घटकर केवल 9 घंटे का रह जाएगा. इस Expressway को पूरा करने का समय वर्ष 2028 रखा गया हैं.
3 राज्यों से होकर गुजरने वाले गोरखपुर -सिलीगुड़ी Expressway की लंबाई 519 किलोमीटर है इस Expressway का सीधा फायदा उत्तर प्रदेश के तीन जिलों गोरखपुर , कुशीनगर और देवरिया को मिलेगा.
इन जिलों के 111 गांव की जमीन का अधिग्रहण किया गया हैं. जिन गांव का अधिग्रहण किया गया है. उसमें कुशीनगर के तमकुहीराज के 42 गांव, हाटा के 19 गांव, कसाया के 13 गांव शामिल हैं. इसके अलावा चौरी-चौरा के 14 गांव व देवरिया सदर के 23 गांव शामिल हैं.
गोरखपुर सिलीगुड़ी Expressway बिहार के 8 जिलों से होकर गुजरेगा. जिसमें पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया और किशनगंज शामिल हैं. यहां गंडक नदी पर एक पुल भी बनाया जाएगा.
UP से गोरखपुर-सिलीगुड़ी Expressway करीब 84।3 KM गुजरेगा. जबकि बिहार का 416 KM, पश्चिम बंगाल में इसका 18।97 KM हिस्सा है.गोरखपुर से सिलीगुड़ी तक जाने वाले इस Expressway से उत्तर प्रदेश बिहार और पश्चिम बंगाल तक का सफर बेहद सुविधाजनक और कम समय में पूरा हो सकेगा.
इस Expressway को स्टेट हाईवे, नेशनल हाईवो और मेन रोड से कनेक्टि किया जाएगा. UP की बात करें तो गोरखपुर-आजमगढ़ लिंक एक्सप्रेस वे भी इससे जोड़ा जाएगा.मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस Expressway को पूर्वांचल Expressway से भी जोड़ने की तैयारी की जा रही है. इससे दिल्ली जाने का रास्ता आसान हो जाएगा.