देश में सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश में एक्सप्रेस-वे बनाए गए है. अब एक बार फिर से UP में एक और एक्सप्रेस-वे बनाया जाने वाला है. इस एक्‍सप्रेसवे को नोएडा स्थित जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट को इससे कनेक्विट करके गंगा एक्‍सप्रेसवे के साथ जोड़ दिया जाएगा. बता दें कि गंगा एक्‍सप्रेस-वे मेरठ को प्रयागराज से जोड़ता है. UP में बनने वाला यह नयागंगा एक्‍सप्रेस-वे 83 किलोमीटर लंबा होने वाला है.

इस एक्‍सप्रेस-वे को बनाने के लिए नोएडा और बुलंदशहर के लगभग 57 गांवों से होकर गुजारा जाने वाला है. इस एक्‍सप्रेस-वे के बनने के बाद नोएडा, बुलंदशहर के साथ ही मेरठ के लोगों को काफी ज्यादा फायदा होने वाला है. इसी के साथ ही नोएडा से प्रयागराज जाने के लिए भी एक बेहतरीन सुविधा मिलेगी. बता दें की यूपी सरकार ने राज्य में चार लिंक एक्‍सप्रेस-वे बनाने की बात कर रही है.

यूपी एक्‍सप्रेसवेज इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (यूपीडा) ने मुख्यमंत्री के निर्देश पर इन चारों एक्सप्रेसवे की प्रारंभिक रिपोर्ट भी तैयार कर ली है. एक्‍सप्रेस-वेज इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (यूपीडा) ने हाल ही में अपने सलाहकार कंपनी रेडिकान इंडिया के जरिए बनने वाले एक्सप्रेस-वे का सर्वे भी कराया था.

जिसके बाद कंपनी ने एक्‍सप्रेसवे की फिजीबिलिटी स्टडी और सर्वे रिपोर्ट यूपीडा को सौंप दी है. अब इन सारी रिपोर्टों को निर्णय यूपीडा को लेना है. जानकारी के लिए बता दें की नोएडा से बुलंदशहर होते हुए मेरठ को जाने वाले इस नए एक्सप्रेस-वे को बनाने के लिए सरकार ने लगभग 4 हजार करोड़ रुपये का खर्च बताया हैं.

57 गांवों की जमीन होगी एक्‍वायर:

नोएडा से बुलंदशहर के बीच 57 गांवों के जमीन इस एक्सप्रेस-वे को बनाने के लिए चुनी जा चुकी है. इस पुरे एक्सप्रेस-वे को बनाने के लिए लगभग 1000 हेक्टेयर जमीन की आवश्‍यकता पड़ने वाली है. यह जमीन सभी किसानों से खरीदी जाने वाली है. जिससे किसानों को भी काफी लाभ हो सके. जेवर एयरपोर्ट से जुड़ने से गंगा एक्सप्रेसवे की उपयोगिता और बढ़ जाएगी.

बनेंगे चार लिंक एक्‍सप्रेस-वे:

हाल ही में सीएम योगी आदित्यनाथ ने UP में चार नए लिंक एक्‍सप्रेस-वे बनाने का ऐलान कर दिया है. इसी के साथ ही उन्होने कहा कि- बेहतर कनेक्टिविटी के लिए एक्सप्रेस-वे कवरेज को ज्यादा से ज्यादा विस्तार दिया जाएगा. CM योगी ने जेवर में बन रहे इंटरनेशनल एयरपोर्ट को एक्सप्रेस-वे से जोड़ने के आदेश भी दिए है.

इसी के साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे तक लिंक एक्सप्रेस-वे भी बनाने की बात कही है. इसके अलावा सरकार ने गंगा एक्सप्रेस-वे से आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे तक वाया फर्रुखाबाद एक नया लिंक एक्सप्रेस-वे बनाने और चित्रकूट लिंक एक्सप्रेस-वे की योजना बनाई हैं.