यूपी उपचुनावः उत्तरप्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की प्रक्रिया समाप्त हो गई है. सुबह से ही कुंदरकी, मीरापुर और कानपुर की सीसामऊ सीट को लेकर हंगामे की खबर सामने आ रही है. दिन भर चले हाईवोल्टेज ड्रामे के बीच चुनाव आयोग की ओर से कुल 10 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है.
अखिलेश यादव ने पोस्ट कर लिखी ये बातः
मीरापुर को एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक पुलिस अधिरकारी कुछ महिलाओं को रिवाल्वर दिखाते हुए नजर आ रहे हैं. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इस वीडियो को एक्स पर पोस्ट करते हुए SHO को तुरंत सस्पेंड करने की मांग की है. अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए लिखा, मीरापुर के ककरौली थाना क्षेत्र के SHO को चुनाव आयोग तुरंत निलंबित किया जाए, क्योंकि वो रिवाल्वर से धमकाकर वोटर्स को वोट डालने से रोक रहे हैं. इस वीडियो में महिलाएं ये कहती हुए नजर आ रही हैं कि आप गोली नहीं चला सकते हैं.
इससे पहले चुनाव आयोग ने 10 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया था. मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिजावा ने बताया कि प्रदेश में 7 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया. इसमें 2 कानपुर, 2 मुजफ्फरनगर और 3 मुरादाबाद के पुलिसकर्मी शामिल हैं. उन्होंने बताया कि सभा अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि मतदाताओं की ID चेक की जाए. ये काम पोलिंग बूथ के अंदर मतदानकर्मी करेंगे.
चुनाव अधिकारी ने कहा कि बाहर जो भी पुलिसकर्मी कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगे हुए हैं. उनके द्वारा किसी प्रकार की चेकिंग और किसी को रोका नहीं जाएगा. अगर ऐसी शिकायतें आती है और ये जांच में सही पाया गया तो चुनाव आयोग इसे गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई करेगा.
मीरापुर के ककरौली थाना क्षेत्र के SHO को चुनाव आयोग तुरंत निलंबित किया जाए, क्योंकि वो रिवॉल्वर से धमकाकर वोटर्स को वोट डालने से रोक रहे हैं। @ECISVEEP @SECUttarPradesh@rajivkumarec@spokespersonECI@ceoup#ECI#YouAreTheOne#IVoteForSure#UPPolitics#SamajwadiParty pic.twitter.com/WfiygzqO0t
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) November 20, 2024