यूपी उपचुनावः उत्तर प्रदेश में हो रहे विधानसभा उपचुनाव को लेकर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच गतिरोध जारी है. सपा कांग्रेस को दो सीटों से ज्यादा देने को बिल्कुल तैयार नहीं हैं. समाजवादी पार्टी कांग्रेस को गाजियाबाद सदर और खैर सीट दे रही है. जबकि इन दोनों सीटों की बात की जाए तो ये दोनों ही सीटें बीजेपी का गढ़ मानी जाती है.
कांग्रेस इन दो सीटों के अलावा फूलपुर, मंझवा, मीरापुर सीट की मांग कर रही थी. हालांकि समाजवादी पार्टी ने 7 सीटों पर उम्मीदवार की घोषणा कर दी है, ऐसे में कांग्रेस की ये ख्वाहिश तो पूरी होने वाली नहीं है, अब फैसला कांग्रेस को ही लेना है.
समाजवादी पार्टी साल 2022 में जीती थी ये सीटः
कांग्रेस का कहना है कि नौ सीट पर उपचुनाव हैं उनमें चार करहल, सीसामऊ, कटेहरी और कुंदरकी में साल 2022 के चुनाव में समाजवादी पार्टी ने विजय हासिल की थी. वहां सपा अपना उम्मीदवार उतारे, बाकी बची पांच सीट कांग्रेस को दे.
अब कांग्रेस के पास बचे हैं तीन ऑप्शनः
- गठबंधन में दो सीट पर उपचुनाव लड़े.
- सभी दस सीट पर सपा को समर्थन कर दे.
- गठबंधन से अलग होकर कांग्रेस दस सीट पर उपचुनाव में उम्मीदवार उतार दे.
सपा कर चुकी है इन सीटों पर उम्मीदवार के नाम का एलानः
समाजवादी पार्टी ने करहल, फूलपुर, कटेहरी, सीसामऊ, मंझवा और मीरापुर में अपने उम्मीदवारों के नाम का एलान कर चुकी है. सपा के उम्मीदवार अपना नामांकन भी फाइल कर रहे हैं. सपा का कहना है कि वो इन सीटों पर मजबूत है इसलिए अपना उम्मीदवार उतार दी है.
कांग्रेस मांग रही है ये पांच सीटः
- गाजियाबाद सदर
- खैर
- फूलपुर
- मीरापुर
- मंझवा