विधानसभा उपचुनावः यूपी की नौ सीटों पर हो रहे उपचुनाव में आरोप-प्रत्यारोप के बीच ही समाजवादी पार्टी की शिकायत पर निर्वाचन आयोग ने बड़ी कार्रवाई की है. वोटर कार्ड चेक करने की शिकायत पर अब तक सात पुलिस वालों को निलंबित कर दिया गया है. मुरादाबाद की कुंदरकी में 3, मुजफ्फरनगर की मीरापुर में 2 और कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट में 2 पुलिसकर्मी सस्पेंड कर दिए गए हैं.

इसके बाबत समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने चुनाव आयुक्त से बात की है, अखिलेश के अनुसार अभी और भी पुलिसवालों को सस्पेंड किया जाएगा. सपा की शिकायत पर एक दिन पहले ही चुनाव आयोग ने पुलिसवालों को किसी का वोटरकार्ड चेक करने से मना किया था. पुलिसवालों द्वारा महिलाओं का हिजाब हटाकर चेहरा देखने पर भी मनाही थी. हालांकि वीडियो के साथ जहां-जहां पर शिकायत मिली, वहां पर एक्शन हुआ है.

उपचुनाव के बीच में 7 पुलिसकर्मी सस्पेंडः

सपा की तरफ से मिली शिकायत के बाद आयोग के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने शिकायतों की पुष्टि के बाद पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. पुलिस वालों पर एक्शन के बाद मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि सभी अधिकारियों को दोबारा ये निर्देश दिया गया है कि वोटरों की आईडी चेक होगी लेकिन आईडी की चेकिंग केवल मतदानकर्मी करेंगे.

अखिलेश यादव की शिकायत पर 7 पुलिसकर्मी सस्पेंडः

किसी की आईडी चेक नहीं करेंगे. पुलिसवाले शांति और सुरक्षा व्यवस्था का काम करेंगे. वो आईडी के नाम पर किसी को परेशान नहीं करेंगे. जिनके खिलाफ भी शिकायत आती है उन पर कार्रवाई होगी. चुनाव आयोग ने इसे गंभीरता से लिया है. वहीं मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी और सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को निष्पक्ष एवं सुचारू मतदान प्रक्रिया सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए.

अधिकारियों को कहा गया कि वे सभी शिकायतों को तत्काल संज्ञान लें और त्वरित कार्रवाई करें तथा शिकायतकर्ता को सोशल मीडिया के माध्यम से भी टैग करके सूचित करें. ऐसे में उन्हें चेतावनी दी गई कि किसी भी पात्र मतदाता को मतदान करने से नहीं रोका जाना चाहिए तथा किसी प्रकार का पक्षपातपूर्ण रवैय्या बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. निर्वाचन अधिकारियों को कहा गया है कि शिकायत मिलने पर अगर कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए.