उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए आज एनडीए गठबंधन ने दो चरणों में सभी सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया. सुबह बीजेपी ने सबसे पहले सात प्रत्याशियों के नाम का एलान किया और उसके बाद शाम होते होते बाकी बची सीसामऊ सीट पर भी प्रत्याशी घोषित कर दिया.
मीरपुर सीट को गठबंधन के सहयोगी दल रालोद को दिया गया है रालोद ने यहां से उम्मीदवार के नाम का एलान कर दिया. इसी के साथ एनडीए गठबंधन सभी 9 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का एलान कर चुका है.
कानपुर की सीसमऊ विधानसभा सीट से बीजेपी ने सुरेश अवस्थी को टिकट दिया है. सुरेश अवस्थी को इससे पहले भी बीजेपी ने सीसामऊ और आर्यनगर से टिकट दिया था मगर अब तक वो जीत ना सके. अब एक बार फिर भाजपा ने अपने पुराने उम्मीदवार पर ही दांव खेला है.
सीसामऊ सीट बीजेपी की नाक का सवाल बनी हुई क्योंकि लंबे समय से ये सीट सपा के पास रही है. पहले यहां से हाजी मुश्ताक सोलंकी विधायक हुआ करते थे, उनके निधन के बाद उनके बेटे इरफान सोलंकी लगातार तीन बार से विधायक चुने जा रहे हैं.
अब एक मामले में उनको सजा होने के बाद अयोग्य घोषित कर दिया गया है. इसी के बाद ये सीट रिक्त हो गई और अब यहां फिर से चुनाव होंगे. सपा की ओर से यहां से इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी को टिकट दिया गया है.
इस सीट पर मुस्लिम आबादी तकरीबन 50 फीसदी है जोकि निर्णायक है. बहुजन समाज पार्टी ने भी इस सीट से ब्राह्मण वीरेंद्र शुक्ला को प्रत्याशी बनाया है.
मीरापुर विधानसभा सीट की बात करें तो ये सीट भाजपा की सहयोगी रालोद के पाले में गई है. रालोद ने यहां से श्रीमती मिथलेश पाल को उम्मीदवार बनाया है. यहां पर उनका मुकाबला सपा प्रत्याशी सुंबुल राणा से होगा.
बीजेपी की ओर से जारी लिस्ट के अनुसार सपा की गढ़ मानी जाने वाली मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट से अनुजेश यादव को टिकट दिया गया है. इसके अलावा संभल की कुंदरकी विधानसभा सीट से रामवीर सिंह ठाकुर, गाजियाबाद से संजीव शर्मा.
अलीगढ़ की खैर विधानसभा से सुरेंद्र दिलेर, प्रयागराज की फूलपुर विधानसभा सीट से दीपक पटेल, अंबेडकरनगर की कटेहरी विधानसभा सीट से धर्मराज निषाद और मिर्जापुर की मझवां विधानसभा सीट से सुचिस्मिता मौर्या को प्रत्याशी घोषित किया गया है.