लखनऊ से 5 बड़े शहरों के लिए एसी डबलडेकर इलेक्ट्रिक रोडवेज बसें चलेंगी. पहले चरण में 20 बसों के ख़रीदने का काम होगा. जिसके लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इन बसों के आने से यात्रियों का सफर आसान होगा. सबसे ख़ास बात ये है कि इंका किराया भी कम रहने वाला है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में प्रदेश में पहली एसी डबलडेकर इलेक्ट्रिक सिटी बस का शुभारंभ किया है. नगरीय परिवहन निदेशालय की ओर से यह बस कमता बस अड्डे से ओमैसी के बीच चलाई जा रही है. अब उत्तर प्रदेश परिवहन निगम प्रशासन भी एसी डबलडेकर इलेक्ट्रिक बसें चलाने जा रहा है.
रोडवेज प्रशासन ने पहले चरण में 20 बसों के लिए टेंडर जारी किया है. जिसके लिए अशोक लीलैंड सहित कई बड़ी कंपनियों ने बसों की आपूर्ति के लिए आवेदन किया है. इन बसों को लखनऊ से पांच बड़े शहरों के बीच चलाया जाएगा. सूत्रों के मुताबिक़ लखनऊ से अयोध्या, वाराणसी, कानपुर, प्रयागराज व गोरखपुर के बीच चलाया जाएगा. प्रत्येक रूट पर चार-चार बसें चलाई जाने की योजना है.
माना जा रहा है कि बसों की ख़रीददारी का काम तीन महीने में पूरा कर लिया जाएगा. जिसके बाद इनको सड़कों पर उतारने का काम होगा. यह पहली बार है जब रोडबेज में डबलडेकर बसों को शामिल किया जा रहा है. अभी बेड़े में क़रीब 12 हजार बसें हैं. इसमें तीन हजार अनुबंधित व बाकी रोडबेज बसों को शामिल किया जा रहा है.