दिवाली का त्यौहार दियों और पटाखों के साथ-साथ मिठाईयों का भी होता है. दिवाली के मौके पर लोग एक दूसरे को गिफ्ट के तौर पर सामान के साथ मिठाई जरूर देते हैं. अगर आपसे पूछा जाए कि एक किलो मिठाई की कीमत क्या होगी तो आप 500 रूपये से शुरू होकर 5000 तक बताएगें.

लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं बेहद खास मिठाई के बारे में जिसकी कीमत सुनकर हैरान रह जाएंगे आप, इसकी कीमत 1000-2000 नहीं बल्कि पूरे 45000 रूपये किलो है. ये मिठाई राजस्थान के जयपुर शहर में बनाई जा रही है.

इसकी खासियत ये है कि ये सोने और चांदी के भस्म से बनाई जाती है. इसके एक पीस की कीमत 1500 रूपये के आसपास बैठती है. इसे ज्वैलरी की तरह आकर्षक डिब्बे में सजाकर बेचा जाता है.

स्वर्ण भस्म से बनी मिठाई के एक पीस की कीमत 1550 रूपये और चांदी के भस्म से बनी मिठाई की कीमत 750 रूपये प्रति पीस है. इतनी महंगी होने के बावजूद इसकी डिमांड बहुत ज्यादा है. खासतौर पर दिवाली के मौके पर लोग इसे ज्यादा खरीद रहे हैं.

ये मिठाई जितनी स्पेशल है इसका बॉक्स भी उतना की अलग है. इसे खासतौर पर ज्वेलरी बॉक्स बनाने वाले वेंडर से स्पेशल तौर पर तैयार करवाया जाता है. इसका सिंगल पीस पैक करने के लिए रिंग की तरह छोटे बॉक्स का इस्तेमाल किया जाता है.

शॉप की मालिक अंजलि जैन बताती हैं कि स्वर्ण भस्म मिठाई की कीमत 45000 रूपये किलो है और इसके एक किलो में 40 पीस आते हैं, वहीं चांदी के भस्म वाली मिठाई की कीमत 30000 रूपये प्रति किलो है.

इस बेहद खास मिठाई में इस्तेमाल होने वाले रॉ मटेरियल कश्मीर, अफगानिस्तान और हिमांचल प्रदेश से मंगवाए जाते हैं.