भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलने के लिए तैयार है। 5 टेस्ट मैचों की इस सीरीज के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ी मैदान पर जमकर पसीना बहा रहे हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम को ऑस्ट्रेलिया में हराने के लिए भारतीय टीम को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। हाल ही में टीम इंडिया 0-3 से न्यूजीलैंड के ख़िलाफ़ टेस्ट सीरीज हारकर आ रही है। घर में मिली इस हार को भूलकर टीम को इस सीरीज में जीत के लिए उतरना होगा।
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी माइकल क्लार्क ने दो ऐसे नाम बताए हैं जो टीम इंडिया की जीत में सबसे बड़ा योगदान दे सकते हैं। हालाँकि मौजूद टीम में कई ऐसे बड़े नाम मौजूद हैं जो अपने प्रदर्शन से मैच पलटने की क्षमता रखते हैं लेकिन क्लार्क का मानना है अगर भारत को जीतना है तो विराट कोहली और ऋषभ पंत को रन बनाने होंगे।
माइलक क्लार्क ने कहा कि विराट कोहली का ऑस्ट्रेलिया में रिकॉर्ड शानदार है। अगर टीम इंडिया को इस सीरीज में जीत हासिल करनी है तो विराट कोहली को सबसे ज़्यादा रन बनाने होंगे और ऋषभ पंत को भी अच्छा करना होगा।
ऑस्ट्रेलिया में कोहली के ‘विराट’ रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलियाई धरती पर विराट कोहली के रिकॉर्ड ज़बरदस्त रहे हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में 13 टेस्ट मैचों की 25 पारियों में 54.08 की औसत से 1352 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 6 शतक और 4 अर्धशतक निकले हैं। जबकि ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ उन्होंने कुल 25 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें 2042 रन बनाए हैं और 8 शतक उनके नाम हैं।
ग़ौरतलब है कि भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया में मैदान पर प्रैक्टिस में लगी है। 5 टेस्ट मैचों की बड़ी सीरीज के लिए टीम तैयारी में कोई कसर नहीं छोड़ रही है।