मंगलवार का दिन शेयर बाजार के लिए मंगल साबित हुआ, आज शेयर बाजार मे दो कंपनियों का IPO लिस्ट हुआ, दोनों ही कंपनी के IPO ने लिस्टिंग के दिन ही निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया और पहले ही दिन दोनों कंपनियों के निवेशकों का पैसा डबल हो गया. दोनों ही कंपनियों के शेयर अपर सर्किट के साथ बंद हुए.
इन दो कंपनियों के IPO ने बनाया मलामाल
सबसे पहले बात करते हैं सी2सी एडवांस सिस्टम्स कंपनी के आईपीओ की. इस कंपनी का आईपीओ 22 नवंबर से 26 नवंबर तक खुला था, इसके शेयर का प्राइस बैंड 214 से 226 रूपये प्रति शेयर तय किया गया था.
इसकी एक लाट में 600 शेयर थे. इसके आईपीओ का साइज 99.07 करोड़ था. आज इस कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग एनएसई पर 429.40 रूपये के भाव पर हुई और कुछ समय के बाद इसके अपर सर्किट लगा और इसका भाव 450.85 रूपये के लेवल पर पहुंच गया. इस हिसाब से पहले ही दिन इस कंपनी के निवेशकों के पैसे डबल हो गए.
इसके अलावा राजपुताना बायोडीजल लिमिटेड कंपनी का आईपीओ भी आज ही शेयर बाजार में लिस्ट हुआ. इस कंपनी ने भी अपने निवेशकों के पैसे पहले ही दिन डबल कर दिए. इस कंपनी का आईपीओ 26 नवंबर से लेकर 28 नवंबर तक खुला था.
इसके आईपीओ का साइज 24.70 करोड़ रूपये था. ये पूरी तरह से फ्रेश इश्यू था. इसके आईपीओ को 719 गुना सब्सक्राइब किया गया था. इसकी एक लॉट में 1000 शेयर थे.
इसके एक शेयर की कीमत 123 से लेकर 130 रूपये थी. इसे पाने के लिए न्यूनतम 01 लाख 23 हजार रूपये से 01 लाख 30 हजार रूपये तक का निवेश करना था.
आज इस कंपनी के शेयर 90 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 247 रूपये के भाव पर लिस्ट हुए. इसके बाद इसमें अपर सर्किट लगा और इसका भाव 259.35 रूपये तक पहुंच गया. इस हिसाब से इसने भी पहले ही दिन अपने निवेशकों के पैसे डबल कर दिए.
ये भी पढ़ें: GST: तंबाकू-सिगरेट होंगे महंगे! इस दिन होगा दामों में बढोत्तरी का फैसला