आज के समय में तो बैंक अकाउंट तो लगभग हर किसी के पास होता ही हैं. सरकारी की जन कल्याणकारी योजनाओं का फायदा उठाने के लिए आपके पास बैंक अकाउंट होना अनिवार्य हैं. ऐसे में कई लोग एक से अधिक बैंक अकाउंट रखते हैं.

इस बीच सोशल मीडिया पर एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है.जिसमें बता जा रहा है कि भारतीय रिजर्व बैंक की नई गाइडलाइंस के अनुसार अब एक से अधिक बैंक में अकाउंट रखने वालों पर जुर्माना लगाया जाएगा.

भारत सरकार की प्रेस एजेंसी प्रेस इनफार्मेशन ब्यूरो यानी पीआईबी (PIB) ने इस वायरल मैसेज की सच्चाई बताई है. पीआईबी ने लोगों को सावधान करते हुए ट्वीट किया है, ”कुछ आर्टिकल में यह भ्रम फैलाया जा रहा है कि भारतीय रिजर्व बैंक की नई गाइडलाइंस के अनुसार, अब एक से ज्यादा बैंक में खाता रखने पर जुर्माना लगाया जाएगा”

सरकार ने दावे को बताया फर्जी :

PBI ने इस सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मैसेज को पूरी तरह से फर्जी बताया हैं. एजेंसी ने बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक ने ऐसी कोई गाइडलाइन जारी नहीं की हैं.

भ्रामक खबर की यहां करें शिकायत :

बता दें कि आप भी सरकार से जुड़ी कोई भ्रामक खबर जानने के लिए पीआईबी फैक्ट चेक की मदद ले सकते हैं. कोई भी व्यक्ति पीआईबी फैक्ट चेक को भ्रामक खबर का स्क्रीनशॉट, ट्वीट, फेसबुक पोस्ट या यूआरएल वॉट्सऐप नंबर 8799711259 पर भेज सकता है या फिर [email protected] को मेल कर सकता है.