सोशल मीडिया पर आए दिन कोई ना कोई वीडियों वायरल होता रहा है. एक बार फिर से एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. बता दें की यह वीडियो अनंत और राधिका का है. इस वीडियों में दोनो नए-नवेले कपल दुबई में एक आइसक्रीम की दुकान पर टर्किश आइसक्रीम का आनंद लेते हुए नजर आ रहे हैं.

आपको पता ही होगा कि टर्किश आइसक्रीम बेचने वाले दुकानदार अपने ग्राहकों के साथ एक गेम खेलते है और फिर बाद में उनको आइसक्रीम देते है. इस वायरल वीडियों में भी दुकानदार पहले तो राधिका के साथ एक गेम खेलता है. जिसका वीडियों वह खड़े एक शक्स ने अपने कैमरे में कैद कर लिया और अपने इंस्टाग्राम पेज पर पोस्ट कर दिया जिसके बाद इस वीडियो पर देखते ही देखते लगभग ढाई लाख व्यूज आ गए.

आइसक्रीम की दुकान पर अनंत और राधिका…

इस वीडियों में आप साफ देख सकते है कि राधिका आइक्रीम के स्टाल के पास खड़ी होकर आइस्क्रीम लेती हुई नजर आ रही है. जिसके बाद आइस्क्रीम देने वाला शक्स राधिका के साथ गेम खेलने लगता है जिसमें वह राधिका को आइस्क्रीम की कोन को पकड़ा कर उसमें से आस्क्रीम को निकाल लेता है. वहा शक्स राधिका के साथ लगभग 50 सेकंड तक यह गेम खेलता है. जिसे देखकर राधिका के पास में ही खड़े अनंत अंबानी भी हंसने लगते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ambani Family (@ambani_update)

बता दें की यह वीडियो लगभग 52 सेकेंड का है जिसमें राधिका 50 सेकंड तक आइसक्रीम को लेने की काफी कोशिश करती हुई दिखाई दे रही है. लेकिन आखिरी में दुकानदार खुद ही आइसक्रीम राधिका को दें देता है. इस पुरे खेल को राधिका और अंनत काफी मजे से खेते हुए दिखा देते हैं.

इस वीडियों को Instagram पर @ambani_update नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. इस वीडियों को शेयर करते हुए शक्स ने कैप्शन में लिखा- दुबई में टर्किश आइसक्रीम का आनंद लेते अनंत राधिका. लोग राधिका और अंनत के इस वीडियों को काफी पसंद कर रहे है साथ ही में इस वीडियों पर डेर सारी लाइक और कमेंट भी कर रहे हैं.