Trending Quiz : जब भी पढ़ाई या नौकरी की बात आती हैं तो इसमें एक चीज अपने आप जुड़ जाती हैं और वो है सामान्य ज्ञान. क्योंकि यह दोनों के लिए कॉमन होती हैं. जब भी आप प्राइवेट नौकरी या सरकारी नौकरी के लिए किसी तरह की कोई परीक्षा देने जाते हैं या फिर इंटरव्यू देने जाते हैं तो वहां किसी न किसी तरह के जनरल नॉलेज के सवाल जरूर पूछे जाते हैं.
इनमें कुछ तो सवाल ऐसे होते हैं जो आपने सुने तो होते हैं लेकिन उनके जवाब शायद ही आपको पता होते हैं. आज हम आपको जीके के ऐसे ही सवाल और उनके जवाब यहां बताने जा रहे हैं.
सवाल 1 – क्या आप जानते हैं कि आखिर भारत का अलीगढ़ शहर किस चीज के लिए मशहूर है?
जवाब 1 – आपको बता दें कि भारत का अलीगढ़ शहर तालों के लिए काफी मशहूर है.
सवाल 2 – आखिर दुनिया में सबसे अधिक नापसंद की जाने वाली सब्जी कौन सी है?
जवाब 2 – दुनिया में सबसे अधिक नापसंद की जाने वाली सब्जी करेला है.
सवाल 3 – क्या आप बता सकते हैं कि आखिर Miss World बनने वाली प्रतियोगी को इनाम में कितने रुपये मिलते हैं?
जवाब 3 – मिस वर्ल्ड बनने वाली प्रतियोगी को प्रतियोगिता जीतने के बाद 10 करोड़ रुपये मिलते हैं.
सवाल 4 – बताएं आखिर वो कौन सा पक्षी है, जो अपने आधे दिमाग को सुला कर रख सकता है?
जवाब 4 – बता दें कि बत्तख वो पक्षी है, अपने आधे दिमाग को सुला कर रख सकता है.
सवाल 5 – हमारे शरीर में किस विटामिन की कमी से हाइट नहीं बढ़ती है?
जवाब 5 – नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन (ncbi.nlm.nih.gov) की वेबसाइट पर छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, छोटे या सामान्य कद वाले बच्चों में, निश्चित रूप से विटामिन डी की कमी ऊंचाई वृद्धि में गिरावट के साथ जुड़ी हुई थी, और बाहरी गतिविधि में कमी, विशेष रूप से सर्दियों के दौरान, विटामिन डी की कमी के लिए एक जोखिम कारक मानी जाती है.