मेट्रो में आप रोज सफर करते होंगे, मेट्रो में सफर करने के दौरान अक्सर आपके दिमाग में एक सवाल कौंधता होगा, आखिर इसमें शौचालय क्यों नहीं है? हालांकि मेट्रो स्टेशन में टॉयलेट के लिए यात्रियों के लिए सुविधा बनाई गई है. लेकिन ये फैसिलिटी मेट्रो के अंदर क्यों नहीं होती है, ये कभी सोचा है, आज हम इस खबर में आपको मेट्रो में टॉयलेट क्यों नहीं होते हैं बताएंगे…

आखिर मेट्रो में क्यों नहीं होते है टॉयलेटः

यात्रियों की सुविधा के लिहाज से स्टेशन के पास टॉयलेट बनाए गए हैं लेकिन स्वच्छता के चलते मेट्रो के अंदर नहीं बनाया गया है, इससे मेट्रो गंदी हो सकती है और लोगों के लिए सफर करना मुश्किल हो सकता है.

दूसरा कारण ये है कि मेट्रो को एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन में पहुंचने में महज 2 मिनट का ही समय लगता है, ऐसे में आप मेट्रो से निकलकर स्टेशन का टॉयलेट यूज कर सकते हैं. हालांकि इसको लेकर मेट्रो की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन अगर आप टॉयलेट का प्रयोग करना चाहते हैं तो आपको हर स्टेशन में ये सुविधा मिल जाएगी.

दो बोतल शराब ले जा सकते हैं मेट्रो मेंः

हालांकि किसी किसी स्टेशन पर ये सुविधा उपलब्ध नहीं हैं ऐसे में आप ट्राई करने से पहले वहां पर मौजूद स्टाफ से इस बारे में जानकारी कर लें, नहीं तो आपको दिक्कत हो सकती है. मेट्रो में सफर के दौरान कई चीजों का ध्यान रखने की आवश्यकता होती है जैसे मेट्रो में कई सामान ले जाने पर बैन लगाया गया. इसके साथ ही हाल ही में घोषणा की गई है कि आप मेट्रो में शराब की दो बोतल ले जा सकते हैं.