हर किसी का यह मन जरुर होता है कि वह भी विदेश घूमें कुछ लोग तो इस पर काफी खर्चा भी करते है. लेकिन जब बात हनीमून की आती है तो सभी लोगों का यह मानना होता है कि खर्चा कितना भी हो जाए लेकिन यात्रा में कोई भी परेशानी न हो और पूरी यात्रा मजेदार रहे.

लेकिन अगर आपको एक ऐसी ट्रेन मिल जाए जो आपको बेहद खूबसूरत पुर्तगाल घुमाए, पेर‍िस की वाद‍ियों की भी सैर कराए इसकी के साथ ही सिंगापुर में शॉपिंग भी कराए तो आपके लिए कितनी अच्छी बात होगी. आपकी जानकारी के लिए बता दे की दुनिया में ऐसी ट्रेन मौजूद है. जो एक साथ 13 देशों की सैर कराती है और इसका किराया भी काफी ज्यादा सस्ता हैं.

मिरर की रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है कि यह ट्रेन पुर्तगाल से सिंगापुर तक यात्रियों को सैर पर ले जाती है. इस जर्नी को दुनिया की सबसे लंबा जर्नी माना जाता है. बता दे की यह यात्रा कुल 21 दिनों की होती है लेकिन यात्रा में अगर किसी प्रकार की कोई दिक्कत आती है तो इसमें इसमें महीने भी लग जाते है.

क्योंकि यह यात्रा कुल 18,755 किलोमीटर की होती है. यह ट्रेन आपको यूरोप के खूबसूरत देश से होते हुए साइबेरिया के ठंडे इलाकों की भी सैर कराएगी. इसी के साथ ही यह ट्रेन आपको एशिया के गर्म इलाकों का भी सैर कराने वाली हैं.

क‍ितना होगा क‍िराया:

अब आपके मन में यह सवाल जरुर उठ रहा होगा जो कि यह ट्रेन इतनी लंबी दूसरी का सैर कराएगी. इसी के साथ यह ट्रेन भी एक स्पेशल होगी. जिसके हिसाब से इसका किराया भी काफी ज्यादा होगा लेकिन आपको बता दे कि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. इस ट्रेन का किराया मात्र 1200 अमेरिकी डॉलर है जो भारतीय रुपये में करीब एक लाख रुपये का आस-पास होने वाला है.

आप केवल एक लाख रुपये में यूरोप से लेकर एशिया तक का सफर एक साथ घूम सकते है. इस लग्जरी ट्रेन में आपके लिए खाने से लेकर रहने तक सारा इंतजाम किया गया है. बता दें कि अगर आप इसी यात्रा को किसी प्लेन से करते है तो इसमें आपको काफी लाखों रुपये खर्चा हो सकते है लेकिन इस ट्रेन में केवल आप एक लाख रुपये में ही पूरी सैर कर सकते है.

यूरोप से एश‍िया तक का सफर:

यह यात्रा इस लिए संभव हो पायी है क्योंकि बोटेन-वियनतियाने रेल लाइन खुल गई है. जो कि चीन से को सीधे साउथ ई्स्ट एशिया से जोड़ता है. बता दे की यह यात्रा पुर्तगाल के शहर लागोस से शुरु होने के बाद स्पेन के उत्तरी इलाकों से होते हुए पेरिस की ओर जाती है. जिसके बाद पेरिस से होते हुए यह ट्रेन यूरोप के बेतरीन रास्तों से होते हुए रुस की राजधानी मॉस्को ले जाती है.

जिसके बाद यही ट्रेन यात्री ट्रांस-साइबेरियन रेलवे लाइन की छह रातों की यात्रा करके बीजिंग ले जाती है. यह से बोटने वियनतियाने रेल ट्रैक के जरिए सभी यात्रियों को बैंकॉक ले जाती है. जिसके बाद मलेशिया से होते हुए यह ट्रेन सिंगापुर में आकर रुक जाती है.

अभी नहीं करा सकते बुक‍िंग:

आपकी जानकारी के लिए बता दें की आप इस ट्रेन की बुकिंग आप अभी नही कर सकते है. क्योकि अभी के समय में यूक्रेन में चल रहे युद्ध के कारण सभी यात्राओं को स्थगित कर दिया गया है. बता दे की यह ट्रेन यूरोप से होते हुए जिस रास्ते से गुजरती है वह अभी के समय में जंग चल रही है.

यह ट्रेन मास्को भी जाती है वह पर भी अभी जंग के कारण हालात काफी बुरे है. रेल प्रशासन के अध‍िकार‍ियों का कहना है क‍ि युद्ध समाप्‍त होते ही इस रास्‍ते को खोल दिया जाएगा जिसके बाद आप भी इस ट्रेन कि बुकिंग कर सकते है और इस बेहतरी और खूबसूरत यात्रा का आनंद ले सकते हैं.