एक नवंबर से कॉल्स और एसएमएस को लेकर TRAI का नया नियम लागू होने जा रहा है। आपके फ़ोन का भी एसएमएस बॉक्स अनचाहे मैसजों से भर जाता होगा। और फ्रॉड कॉल्स से भी तंग आ चुके होंगे। अब इस समस्या से निजात पाने का समाधान ट्राई ने निकाल लिया है। इससे जुड़ा नियम एक नवंबर से पूरे देश में लागू कर दिया जाएगा। जिसके बाद यूज़र्स को ग़ैर ज़रूरी कॉल्स और एसएमएस से छुटकारा मिल पाएगा।
TRAI का ये नियम स्कैमर्स से बचाएगा
ट्राई की नई गाइडलाइन्स के बाद जियो, एयरटेल, वोडाफ़ोन आईडिया और बीएसएनएल के यूज़र्स को स्कैमर्स से बचना आसान हो जाएगा। सरकार की ओर से लगातार इसको लेकर मोबाइल यूज़र्स को सावधान किया जा रहा है। बीते कुछ समय में स्कैमर्स की गतिविधियों में तेज़ी आई है।
ट्राई की नई गाइड लाइन
फ़ेक कॉल्स और मैसेज पर रोक लगाने के लिए TRAI ने नियमों में बदलाव किया है। जिसके मुताबिक़ टेलीकॉम ऑपरेटर्स को फ़ेक कॉल्स पर लगाम लगाने के निर्देश दिए गए हैं, फ़ेक कॉल्स और मैसेज के ज़रिए स्कैमर्स लोगों के साथ ठगी कर उनका बैंक अकाउंट ख़ाली कर रहे हैं।
क्या है नया नियम
TRAI के नए नियम के अनुसार फ़ोन पर आने वाली कॉल्स और मैसेज की पहले ही टेलीकॉम ऑपरेटर्स द्वारा जाँच की जाएगी। इन नंबर्स के कुछ कीवर्ड्स की पहचान करके उन मैसेज और कॉल्स को तुरंत ब्लॉक कर दिया जाएगा। या सिम कार्ड यूज़र्स अगर शिकायत करें तब भी उन मैसेज और कॉल नंबर को ब्लॉक कर दिया जाएगा। इस तरह ग्राहक कॉल या एसएमएस के ज़रिए स्कैम में फँसने से बच पाएंगे।