किसान को खेत जोतने और फसल बोने में काफी समय लगता है लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. किसान अब से कम समय के साथ ही कम कीमत में अपने काम को पूरा कर सकते है. पहले किसानों को खेत जोतने के लिए बैल या फिर ट्रैक्टर का सहारा लेना पड़ता था. जो की हर किसान के लिए काफी महंगा साबित होता है. लेकिन अब हाल ही में बाजार में एक ऐसी मशीन सामने आई है जो इन सारे कामों को आसान कर देगी.

पावर टिलर मशीनः

धनबाद के एक कृषि उपकरण दुकान में काम करने वाले मोहम्मद जावेद अंसारी ने यह बताया कि यह पावर टिलर मशीन है जो किसानो के लिए काफी लाभकारी सिद्ध हो रही है. इस मशीन से खेत का सारा काम काफी कम मेहनत में पूरा हो जाता है. फिर चाहे जमीन कितनी भी सूखी ही क्यों न हो, यह मशीन उस जमीन को काफी आसानी से जोत देगी. पेट्रोल से चलने के कारण इसे चलाना बेहद सुविधाजनक है.

मशीन की खासियतः

पावर टिलर मशीन की एक खासियत यह भी है कि इस मशीन की ऊंचाई भी ज्यादा नहीं है. जिससे कारण इस मशीन को आप कही भी खड़ी कर सकते है. इस मशीन की कीमत की बात करे तो यह आपको दो वैरियंट में मिलने वाली है. जिसमें पहला मॉडल आपको 39,000 रुपये और दूसरा मॉडल 68,000 रुपये का मिलने वाला है. यह मशीन एक साथ 4 घंटे तक बिना रुके काम कर सकती है. जिससे किसानों का समय और मेहनत दोनों बचने वाली है. पावर टिलर मशीन आधुनिकता और किसानों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए ही  बनाई गई है.