TOYOTA : हाल ही में जापान में टोयोटा की लैंड क्रूजर नामक एक एसयूवी लांच हुई हैं जोकि अब भारत के कार बजार में जल्द ही देखने को मिलने वाली हैं. इस कार में आपको काफी ज्यादा एडवांस फीचर्स मिलने वाले है जिन्हें देख आपका सर चकरा जाएगा.
रिपोर्टो की मानें तो इस गाडी को दीवाली के बाद भारतीय बाजार में लांच किया जा सकता हैं. तो चलिए हम आप को इस गाडी के कुछ बेहतरीन फीचर्स के बारे में बताते है जिससे आपको इस गाड़ी की खासियत के बारे में पता चल जाएगा. अगर आप इस फेस्टिवल सीजन में कार लेने का मन बना रहे हैं तो आप भी यही कार लेने की एक बार जरुर सोचेंगे.
भारत में जल्द लांच होगी लैंड क्रूज़रः
वर्ष 2023 में टोयोटा कि लैंड क्रूजर गाडी जापान में लांच की गई थी जिसे देखते हुए भारत में भी Toyota Mini Land Cruiser को जल्द ही कार बजार में उतार दिया जाएगा इस गाडी को लोग काफी ज्यादा पसंद करने वाले है क्योंकि इस गाडी का लुक ही इतना बेहतरीन बनाया गया हैं. लुक के साथ ही इस गाडी में भर- भर कर फीचर्स भी दिए गए हैं. यह गाडी आपको 4350mm लंबी, 1860mm चौडी और 1880mm ऊंची मिलने वाली हैं.
इंजनः
इस गाडी के इंजन की बात करे तो इस गाडी में 2.5लीटर को पेट्रोल इंजन मिलने वाला है इसी के साथ ही इस गाडी में आपको 2.0 लीटर का पेट्रोल इंजन देखने को मिलने वाला हैं और 2.8 लीटर का टर्बो चार्जड फोर सिलेंडर का इंजन भी दिया गया है. इस गाडी में शानदार माइलेज भी ग्राहकों को मिलने वाला है.
कब तक लांच होगी Toyota Mini Land Cruiser:
यह गाडी कार मार्केट में आने के बाद ऑफ-रोडिग करने वाली कई गाडियों को पीछे छोड़ने वाली है. Toyota Mini Land Cruiser की भारत में लांच होने की डेट अभी सामने नहीं आई हैं. रिपोर्टो की मानें तो इस गाडी को दीवाली के बाद लांच कर दिया जाएगा. जिसके बाद भारतीय ग्राहक भी इस कार को खरीदकर इसकी सवारी का लुत्फ उठा सकेंगे.