ऑटोमोबाइल कंपनी सिट्रोएन इंडिया ने पॉपुलर एयरक्रॉस एसयूवी का नया वर्जन लांच कर दिया है. इस नए वर्जन के लांच होते ही ऑटोमोबाइल कंपनियों में खलबली मची हुई है. इस एसयूवी में डिजाइन, सेफ्टी और टेक्नोलॉजी फीचर्स में अपडेट देखने को मिलेंगे. इस एडवांस फीचर्स के साथ इस एसयूवी को और एडवांस बनाएंगे.

कंपनी की ओर से भारतीय ग्राहकों की जरुरतों को ध्यान में रखते हुए लाया गया है. पहले इस कार का नाम Citron C3 Aircross था, लेकिन कंपनी ने C3 हटाकर इसका नया नाम Citron Aircross कर दिया है. एयरक्रॉस 8.5 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरुम कीमत पर लांच किया है. इसकी टक्कर हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टॉस जैसी एसयूवी है.

फीचर्सः

2024 सिट्रोएन एयरक्रॉस में बेहतर सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग और ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर्स दिए गए हैं. इसके इंटीरियर की बात की जाए तो सॉफ्ट-टच इंस्ट्रूमेंट पैनल, दरवाजों पर पावर विंडो स्विच, ग्रैब हैंडल और रियर एसी वेंट् जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है.

सेफ्टी फीचर्सः

अपडेटेड सिट्रोएन एयरक्रॉस में दो इंजन ऑप्शन मिलेंगे. जिनमें 1.2 लीटर जेन 3 PRETECH 110 TURBO और PURETECH 82 नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन शामिल हैं. ट्रांसमिशन ऑप्शन में 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन मिलेंगे. लेटेस्ट एसयूवी 5 सीटर और 5+2 सीटर वर्जन में लांच की गई है.

इलेक्ट्रानिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायरल प्रेशर मॉनिटिरिंग सिस्टम और हिल-होल्ड असिस्ट समेत 40 से ज्यादा एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स के साथ आपको सुरक्षित राइडिंग एक्सपीरियंस मिलेगा.

कीमतः

सिट्रोएन एयरक्रॉस 5 सीटर वैरिएंट की एक्स शोरुम कीमत 8.49 लाख रुपये से शुरु होती है. ऊपर की ओर बढ़ते हुए एयरक्रॉस की एक्स-शोरुम कीमत 14.54 लाख रुपये तक जाती है. इसके अलावा कंपनी इस कार पर 1.50 लाख रुपये तक की बचत करने का मौका दे रही है.

अगर आप ऊपर की ओर बढ़ेंगे तो एयरक्रॉस की एक्स-शोरुम कीमत 14.54 लाख रुपये तक जाती है. इसके अलावा कंपनी इस कार पर 1.50 लाख रुपये तक की बचत करने का मौका दे रही है. ऑफर की ज्यादा जानकारी नजदीकी सिट्रोएन डीलरशिप से लें.

इसमें 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, 40 कनेक्टिविटी फीचर्स वाला MYCITROEN कनेक्ट ऐप और 70 से ज्यादा कस्टमाइजेबल एसेसरीज इसे भारतीय SUV खरीदारों के लिए बढिया ऑप्शन बनाते हैं. ये अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा 511 लीटर बूट स्पेस का दावा करती है और बेहतर राइडिंग कंफर्ट के लिए सिट्रोन के एडवांस सस्पेंशन सिस्टम से लैस है.