दिल्ली के सर्राफा बाजार की ओर से शनिवार की सुबह 28 सितंबर को सोने और चांदी के ताजा भाव जारी कर दिए गए हैं. भाव जारी होने के बाद सोने और चांदी की कीमतों में उछाल पाया गया है. गौरतलब है कि विगत दिनों में सोने के दामों में मामूली कमी देखने को मिली थी. हालांकि आज सोने और चांदी के दामों में मामूली सी बढोत्तरी दर्ज की गई है.

दिल्ली के सर्राफा बाजार में 22 कैरेट वाले सोने का भाव 71,160 रुपये प्रति 10 ग्राम है. पिछले दिन 221 कैरेट वाले सोने का भाव 71,150 रुपये प्रति 10 ग्राम था. वहीं अगर 24 कैरेट वाले सोने के भाव की बात की जाए तो ये 77,610 रुपये प्रति 10 ग्राम है. पिछले दिनों 24 कैरेट वाले सोने का भाव 77,600 रुपये प्रति 10 ग्राम था.

आज चांदी का ताजा भावः

अगर चांदी के भाव की बात करें तो आज दिल्ली के सर्राफा बाजार में चांदी की कीमतों में आज वृद्धि देखने को मिली है. पिछले दिनों चांदी 96 हजार प्रति किलो थी लेकिन आज उसमें 100 रुपये किलो पर बढोत्तरी दर्ज की गई है. बता दें कि उपरोक्त सोने की दरें सांकेतिक हैं इसमें जीएसटी, टीसीएस और अन्य करों को शामिल नहीं किया गया है. ऐसे में सटीक दरों के लिए आप अपने आसपास के जौहरी से संपर्क करें.

सोने की शुद्धता का ऐसे पता लगाएंः

ISO सोने काी शुद्धता को निर्धारित करने के लिए हॉल मार्क देता है. 24 कैरेट वाले सोने के आभूषण पर 999, 23 कैरेट पर 958, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखते है. ज्य़ादातर सोना 22 कैरेट का बिकता है. लेकिन कुछ लोग 18 कैरेट वाले सोने का भी आभूषण बनाने के लिए करते हैं.

22 और 24 कैरेट में क्या फर्क है?

24 कैरेट सोना 99.9% शुद्ध होता है जबकि 22 कैरेट लगभग 91.9% शुद्ध होता है. 22 कैरेट सोने में 9 प्रतिशत जिंक, तांबा, चांदी और अन्य धातु मिलाकर जेवर बनाया जाता है. 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध माना जाता है हालांकि इससे जेवर नहीं बनाए जाते हैं. इसलिए अधिकाँश दुकानदार 22 कैरेट सोना बेचते हैं.