ICC की तरफ से जारी कि गई रैंकिंग में इस बार टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी तिलक वर्मा का जलवा रहा है. तिलक वर्मा ने एक ही बार में बड़े से बड़े दिग्गजों के पीछे छोड़ दिया है. इसी के साथ ही तिलक वर्मा ने सूर्यकुमार यादव को भी पीछे कर दिया. इस बार सूर्य कुमार याद को रैंकिंग में काफी ज्यादा नुकासान है.
ICC टी20 रैंकिंग में ट्रेविस हेड नंबर वन बल्लेबाज:
भारत और साउथ अफ्रीका सीरीज के समाप्त होने के बाद ICC ने नई टी20 रैंकिंग को जारी कर दिया है. इस बार इस रैंकिंग में काफी ज्यादा बदलाव देखने को मिले है. बता दें कि अभी ट्रेविस हेड की रैंक वही की वही है. ट्रेविस हेड 855 की रेटिंग के साथ आईसीसी की टी20 रैंकिंग में पहले नंबर पर है. इसके बाद दूसरे नंबर पर इंग्लैड के फिट साल्ट है. जिनकी रेटिंग इस वक्त 828 हैं.
तिलक वर्मा ने किया सीधे तीसरे नंबर पर कब्जा, सूर्या को नुकसान:
रैंकिंग लिस्ट में सबसे बड़ा बदलाव तिलक वर्मा ने कर दिया है. तिलक वर्मा ने एक ही बार में 69 की एक लंबी छलांग मारी है. वह एक ही बार में सू्र्य कुमार यादव से भी आगे निकल गए. इसी के साथ ही उनकी रेंटिंग अब 806 हो गई है. इसके अलावा साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में बैक टू बैक दो शतक लगाने में कामयाबी भी हासिल की थी. इसी का सीधा फायदा उन्हे मिला है. इसी बीच सूर्यकुमार यादव को छोटा सा नुकसान हुआ है. सूर्यकुमार यादव अब 788 की रेटिंग के साथ चौथे स्थान पर चले गए हैं.
बाबर आजम और रिजवान को भी नुकसान:
भारतीय खिलाड़ी तिलक वर्मा ने इतना बेहतरीन जलवा दिखाया है कि टॉप 10 में आने वाले कई सारे बल्लेबाजों को अपनी जगह छोड़नी पड़ी है. इस रैंक सीट में बाबर आजम को एक स्थान का नुकसान हुआ है. वे अब 742 की रेटिंग के सथ नंबर 5 पर है. इसी के साथ ही मोहम्मद रिजवान 719 की रेंटिंग के साथ अब छठे स्थान पर पहुंच गए हैं.
रहमानुल्ला गुरबाज की टॉप 10 में एंट्री:
इस रैंकिंग में जॉस बटलर को भी अपनी जगह से पीछे हटना पड़ा है. जॉस बटलर अब 717 की रेटिंग के साथ नंबर 7 पर आ गए है. भारत के ही यशस्वी जायसवाल 706 की रेटिंग के साथ नंबर 8 पर खिसक गए हैं। श्रीलंका के पथुम निसंका भी एक स्थान नीचे नंबर 9 पर आना पड़ा है। उनकी रेटिंग 672 की है। अफगानिस्तान के रहमानुल्ला गुरबाज को एक स्थान का फायदा हो गया है। वे अब 636 की रेटिंग के साथ नंबर 10 पर पहुंच गए हैं.