OYO Booking: जब भी हम कभी बाहर घूमने का प्लान बनाते हैं रात में रुकने के लिए अकसर हम होटल में रुकते हैं. और जब होटल में रुकने की बात की जाए तो एक नाम सबसे पहले हर किसी के जुबां प पर आता हैं OYO. यह सस्ता होने के साथ देश के लगभग हर कोने में आसानी से मिल जाते हैं.

OYO Booking

यही वजह है कि लोग किसी भी शहर में जोते हैं तो रुकने के लिए सबसे पहले ओयो होटल को ही खोजते हैं. आपने भी हो सकता है कि OYO होटल कभी न कभी बुक किया होगा. लेकिन अब OYO ने रूम बुकिंग की रिपोर्ट जारी की है जिसमें उत्तर प्रदेश का एक शहर OYO रूम बुकिंग के मामले में टॉप पर हैं.

OYO Booking

उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ समय में पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश की भाजापा सरकार लगातार काम कर रही हैं. जिसका असर भी दिखाई देने लगा हैं. हाल ही में OYO ने देश के तमाम पर्यटन स्थलों को लेकर एक रिपोर्ट जारी की जिसमें दावा किया गया हैं. कि इस साल धार्मिक पर्यटन पर खास जोर रहा हैं. जिसमें वाराणसी और हरिद्वार जैसे शहरों में बड़ी संख्या में पर्यटकों ने रूम की बुकिंग कराई हैं.

IT हब में भी हुई जमकर OYO होटल की बुकिंग :

ओयो की रिपोर्ट के मुताबिक, हैदराबाद, बेंगलुरु, दिल्ली और कोलकाता जैसे शहर बुकिंग के मामले में शीर्ष स्थान पर रहे जबकि उत्तर प्रदेश ने यात्रा के लिए सबसे लोकप्रिय राज्य के रूप में अपना स्थान बनाए रखा.

महाराष्ट्र, तेलंगाना और कर्नाटक यात्रा परिदृश्य में प्रमुख योगदानकर्ता बने हुए हैं. पटना, राजमुंदरी और हुबली जैसे छोटे शहरों के लिए बुकिंग में सालाना आधार पर 48 प्रतिशत तक की वृद्धि दर्ज की गई है.

जयपुर, गोवा बने पसंदीदा डेस्टिनेशन:

ओयो ने कहा, इस साल छुट्टियों के दौरान यात्रा गतिविधियों में भी उछाल देखा गया. जयपुर पर्यटकों के बीच आकर्षण का केंद्र बना रहा जिसके बाद गोवा, पुदुचेरी और मैसूर जैसे सदाबहार पसंदीदा स्थान हैं. हालांकि, मुंबई में बुकिंग में गिरावट देखी गई.

ओयो के वैश्विक मुख्य सेवा अधिकारी श्रीरंग गोडबोले ने कहा, 2024 वैश्विक यात्रा परिदृश्य में बदलाव का साल रहा है. हमने देखा है कि यात्री व्यवसाय या अवकाश के लिए किस तरह लचीलेपन और अनुकूलनशीलता को अपना रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Telegram यूजर्स पर है स्‍कैमर्स की नजर, आपकी एक गलती खाली कर देगी बैंक अकाउंट, सरकार ने क‍िया अलर्ट