बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में रेलवे से जुड़ी कंपनियों के शेयरों(Railway stocks) में शानदार तेजी देखने को मिली. रेल विकास निगम से लेकर रेल फाइनेंस और राइट्स जैसी कंपनियों के शेयरों में तगड़ा उछाल देखने को मिला.
Railway stocks उछाल
रेलवे से जुड़ा जुपिटर वैगन्स का शेयर तो 13 प्रतिशत तक चढ़ गया. इस तेजी के पीछे की वजह रेलवे से जुड़ी कंपनियों को लगातार मिल रहे बड़े ऑर्डरों को बताया जा रहा है.
बुधवार को टीटागढ़ रेल सिस्टम का शेयर 1241.10 रूपये के भाव पर ओपन हुआ और 8.11 फीसदी उछलकर 1347.80 रूपये तक जा पहुंचा.
जुपिटर वैगन्स का शेयर 498.70 रूपये पर ओपन हुआ और इसमें 13 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला. इसके बाद इसका शेयर 565.95 रूपये के लेवल तक पहुंच गया.
रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयरों(Railway stocks) की बात करें तों ये 455.65 रूपये के भाव पर ओपन हुआ और 5.14 फीसदी की उछाल के साथ 482.50 रूपये के लेवल तक पहुंच गया.
रेलटेल कॉर्पोरेशन कंपनी का शेयर 435.80 रूपये के भव पर ओपन हुआ और 5.50 फीसदी की उछाल के साथ 461.20 रूपये के भाव पर पहुंच गया.
इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉर्पोरेशन की बात करें तो इसका स्टॉक 156.85 रूपये पर ओपन हुआ और 5.60 फीसदी चढ़कर 165.99 रूपये तक पहुंच गया.
इरकॉन इंटरनेशनल कंपनी की बात करें तो इसका शेयर 222.64 रूपये के भाव पर खुलकर 6.50 फीसदी की उछाल के साथ 237.70 रूपये तक पहुंच गया.
ओरिएंटल रेल इंफ्रा कंपनी के शेयर(Railway stocks) में 10 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा और इसका भाव 355.85 रूपये के लेवल तक पहुंच गया.
केरनेक्स माइक्रोसिस्टम्स के शेयर में भी अपर सर्किट लगा और इसका भाव 1317.15 रूपये तक पहुंच गया.
टैक्समैको रेल एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड कंपनी का शेयर 222.15 रूपये के भाव पर खुलकर 5.70 फीसदी की उछाल के साथ 235.75 रूपये के लेवल तक पहुंच गया.
(Disclaimer: Share market में किया गया निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. अगर आप इसमें पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए Akhbaar Times जिम्मेदार नहीं होगा.)