Telegram : मोबाइल ऐप्स ने हमारे जीवन को आसान बना दिया हैं. मनोरंजन से लेकर घर अनेक कामों तक, किसी भी काम के लिए बाहर जाने की आवश्यकता अब खत्म हो गई हैं. यूजर्स अधिकतर समय मोबाइल ऐप्स पर ही गुजारते हैं. इसी वजह से साइबर स्कैमर्स की भी इन्हीं ऐप्स पर नजर रहती हैं.
Telegram स्कैमर्स
यहां वो लोगों को अपना शिकार बनाते हैं. और उनकी मेहंनत की गढ़ी कमाई को महज चंद सेकंड में अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर लेते हैं. Telegram के जरिए भी ऐसे कई स्कैम हो रहे हैं, जिन्हें लेकर सरकार ने आगाह किया है.
टेलीग्राम पर कैसे फंसाए जा रहे लोग?
दूरसंचार विभाग ने एक वीडियो साझा कर के यूजर्स से टेलीग्राम ऐप के जरिए हो रहे स्कैम से बचने को कहा हैं. वीडियों में बताया गया हैं. कि स्कैमर्स टेलीग्राम पर लोगों को बेवकूफ बना रहे हैं.
स्कैमर्स बड़ी कंपनी के नाम से चैनल या ग्रुप बनाकर ऑनलाइन पैसे कमाने का लालच देकर, फर्जी मैसेज या फर्जी वेबसाइट का लिंक भेजकर और गिफ्ट कार्ड्स खरीदने का दबाव बनाकर स्कैम करने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे सभी कम्यूनिकेशन से सावधान रहें और दूसरों को भी सावधान रखें.
Telegram पर SCAM‼️
कोई ये दावे कर रहा है तो, हो जाएं ALERT pic.twitter.com/dD9Gj1ULyd
— DoT India (@DoT_India) December 22, 2024
साइबर क्राइम से कैसे बचें?
- किसी भी संदिग्ध लिंक, वेबसाइट, मैसेज को ओपन न करें.
- फोन पर किसी से भी OTP या दूसरी निजी जानकारियां शेयर न करें.
- हमेशा ऑफिशियल प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से ही ऐप डाउनलोड करें. अनाधिकृत
- और थर्ड पार्टी सोर्सेस से डाउनलोड की गई ऐप नुकसान पहुंचा सकती है.
- साइबर क्राइम का शिकार होने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें.
देश में साइबर क्राइम की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. साइबर जालसाज मोबाइल ऐप्स, ईमेल और फोन कॉल्स समेत हर तरीके से लोगों को फंसाने की कोशिश में लगे रहते हैं. आजकल डिजिटल अरेस्ट के मामले भी तेजी से बढ़े हैं. ऐसे में अतिरिक्त सावधान रहने की जरूरत है. छोटी-सी गलती भी भारी पड़ सकती है.
ये भी पढ़ें: ट्रैक्टर बनाने वाली कंपनी का 31 दिसंबर से खुल रहा IPO, जानें प्राइस बैंड व GMP