Telangana Earthquake: तेलंगाना में आज सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता इतनी थी कि लोग अपने घरों से बाहर आ गए. तेलंगाना के मुलुगु जिले में दिन बुधवार को सुबह ही 5.3 तीव्रता का भूकंप आया. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार सुबह लगभग 7 बजकर 27 मिनट पर लोगों ने तेज झटके महसूस किए.
Telangana Earthquake- झटके लगते ही बाहर निकले लोग
इसी के साथ ही हैदराबाद के लोगों ने भी इन झटकों को महसूस किया है. भूकंप के झटके महसूस होने बाद अफरातफरी का माहौल बन गया. लोग अपने घरों से निकल कर तुरंत आ गए.
अभी तक किसी भी प्रकार की बड़ी क्षति की खबर सामने नहीं आई है. अधिकारी अभी स्थिति का आंकलन कर रहे है. इसी के साथ ही सभी निवासियों को भूकंप के दौरान सतर्क रहने के साथ-साथ भीड़-भाड़ वाली या असुरक्षित जगहों से दूर रहने की सलाह दी जा रही हैं.
इन जिलों में भूकंप से कांपी धरती :
तेलंगाना(Telangana Earthquake) में आए भूकंप ने वहां रहने वाले स्थानीय लोगों को काफी ज्यादा परेशान कर दिया है. भूकंप के दौरान लगभग 3 सेकेंड तक जमीन हिलने की खबर दी जा रही है.
खम्मम, महबुबाबाद, नलगोंडा, वारंगल, हनुमाकोंडा, महबुबाबाद, रंगारेड्डी, हैदराबाद, संगारेड्डी, मंचिरयाला और भद्रादी जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. इसमें मुख्य रुप से खम्मम जिले के कोठागुडेम, चार्ला, चिंताकानी, नागुलवंचा, मनुगुरु और भद्राचलम इलाकों में महसूस किए गए हैं.
इसी के साथ ही AP के कृष्णा और एलुरु जिलों के कुछ हिस्सों में भी काफी हल्के झटकों को लोगों ने महसूस किया है. अधिकारियों ने बताया कि मुख्य रूप से गोदावरी जलग्रहण क्षेत्र के साथ-साथ कोयला बेल्ट क्षेत्र में सबसे ज्यादा भूकंप आया है. इसके अलावा अधिकारियों ने कहा कि रिकॉर्ड पैमाने की बात करे तो 5.3 की तीव्रता से धरती हिली है.
गौरतलब है कि तेलंगाना में भूकंप जल्दी आता नहीं है जिसके कारण लोगों ने ये महसूस करने में समस्या हो रही थी कि भूकंप आया है या नहीं. हालांकि मीडिया के माध्यम से जब पता चला तब उनको बात सही लगी.
ये भी पढ़ें: प्रयागराज महाकुंभ में 92 लाख में कचौरी की तो 76 लाख में बिकी लड्डू की दुकान