बिहार विधानसभा चुनाव से पहले वहां की सियासत में हलचल तेज होने लगी है. विधानसभा चुनाव से पहले राजद नेता तेजस्वी यादव ने आज बड़ा एलान करते हुए कहा कि अगर आगामी विधानसभा चुनाव में उनकी सरकार बनती है तो वो गरीब महिलाओं को हर महीने 2500 रूपये की आर्थिक सहायता देने का काम करेंगे.

तेजस्वी यादव का बड़ा वादा

तेजस्वी यादव ने कहा कि सरकार बनने के एक महीने के भीतर इस योजना की शुरूआत कर दी जाएगी. बिहार के दरभंगा में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि कुछ लोग कहते हैं कि पैसा कहां से आएगा, कहां से करेगा, तो हम मुख्यमंत्री जी से कहना चाहेंगे कि आप सामने आईये और बताइये कि हम लोगों ने कैसे ये सबकुछ किया था.

तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारी सरकार बनने के बाद हम माई बहिन योजना की शुरूआत करेंगे और हर गरीब महिला को 2500 रूपये की सहायता हर महीने देंगे. उन्होंने कहा कि अब आधी आबादी को सम्मान देना होगा और सामाजिक न्याय के साथ हमलोग आर्थिक न्याय भी करेंगे. अगर किसी काम में महिलाओं का योगदान ना हो तो उस लक्ष्य की प्राप्ति नहीं की जा सकती.

तेजस्वी यादव

राजद नेता ने कहा कि हमने उपमुख्यमंत्री रहते मात्र 17 महीने में ही 5 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने का काम किया और साढ़े तीन लाख नौकरी का दरवाजा खोला. तेजस्वी ने जो लकीर खींच दी है आज उसी पर सबको बात करना पड़ रह है.

नितीश सरकार पर निशाना साधते हुए तेजस्वी ने कहा कि हम लगातार घूम रहे हैं, हमें सभी जानकारी मिल रही है, लोग महंगाई और बेरोजगारी से जूझ रहे हैं, हम भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार आवाज उठा रहे हैं.

तेजस्वी यादव

मुख्यमंत्री नितीश की यात्रा के खर्च पर सवाल उठाते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि ये कही से उचित नहीं है कि मुख्यमंत्री की यात्रा पर दो अरब की राशि खर्चा की जा रही है.

उन्होंने कहा कि नीति आयोग की रिपोर्ट उठाकर देख लीतिए, बिहार आज भी पलायन, बेरोजगारी में नंबर वन है. उन्होंने कहा कि हमारे पास विजन है, हम लोग काम करने वाले लोग हैं.

ये भी पढ़ें: Allu Arjun को क्यों घर से पकड़ ले गई पुलिस, दोपहर में गिरफ्तारी, शाम को जेल, एक घंटे में PUSHPA स्टाइल में बेल…