कानपुर टेस्ट मैच के अंतिम दिन भारतीय टीम ने बांग्लादेश को चारों खाने चित कर दिया. बांग्लादेश को टीम इंडिया ने 7 विकेट से हरा दिया. टीम इंडिया को बांग्लादेश ने खेल के आखिरी दिन मामूली 95 रनों का लक्ष्य दिया था. जिसे टीम इंडिय़ा ने लच ब्रेक के बाद तीन विकेट के नुकसान पर आसानी से हासिल कर लिया. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने 2-0 से सीरीज जीतकर WTC की ओर मजबूती से कदम बढ़ा दिए हैं.
बारिश से प्रभावित इस मैच में एक समय तो ऐसा लगा था कि ये मैच ड्रा की ओर बढ़ चुका हैं. लेकिन चौथे दिन ऐसा खेल हुआ जिसने मैच के परिणाम को जिंदा रखा. टीम को कानपुर के ग्रीनपार्क में जीत दिलाने वाले इन पांच हीरो को अहम योगदान रहा.
टेस्ट में टी-20 की तरह दहाड़े जायसवालः
कानपुर टेस्ट में टीम इंडिया की जीत के सबसे बड़े हीरो के रुप में यशस्वी जायसवाल उभर कर सामने आएं. बारिश से प्रभावित मैच में यशस्वी ने जिस तूफानी अंदाज में बैटिंग की, उनके इस तूफान में बांग्लादेश का हर गेंदबाज प्रभावित हुआ.
बारिश के कारण तीन दिन का खेल खराब होने के बाद बांग्लादेश के खिलाडियों को शायद ही इस बात का इल्म रहा को कि आखिरी दो दिनों में टीम इंडिया इस तरह का कमबैक करेगी. पहली पारी में यशस्वी ने 31 गेंद में अपनी फिफ्टी पूरी की थी. हालांकि वो शतक के करीब पहुंचकर 72 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए. इसके अलावा उन्होंने दूसरी पारी में भी 51 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और टीम की जीत में अहम योगदान दिया.
बुमराह के आगे गिड़गिड़ाए बांग्लादेशी बल्लेबाजः
बांग्लादेश के खिलाफ जसप्रीत बुमराह ने जिस तूफानी अंदाज में गेंदबाजी की. उनके आगे बांग्लादेशी बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए थे. बुमराह ने अपनी गेंदबाजी से मैच में खूब कहर बरपाया और दोनों पारियों में 6 विकेट हासिल किए.
अश्विन की फिरकी में फंसे बल्लेबाजः
चेन्नई टेस्ट में बल्ले से कमाल दिखाने वाले अश्विन ने कानपुर में अपनी गेंदबाजी से कमाल दिखाय़ा. अश्विन की फिरकी के आगे बांग्लादेशी खिला़ड़ी पस्त नजर आए. अश्विन ने इस दौरान दोनों पारियों में कुल 5 विकेट हासिल किए.
जड्डू का जलवाः
जब बांग्लादेशी बल्लेबाज अंगद की तरह क्रीज पर अपने पैर जमा चुके थे, उस समय जडेजा ने टीम को जीत की राह दिखाई और अहम समय में टीम बांग्ला के विकेट चटकाए और टीम की जीत में अहम योगदान दिया.
केएल राहुल ने खेली तूफानी पारीः
बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर टेस्ट मैच के चौथे दिन भारतीय टीम के लिए अगर किसी बल्लेबाज ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया तो वे केएल राहुल थे. उन्होंने कानपुर के ग्रीनपार्क में 43 गेंद में 68 रनों की पारी खेलकर मैच को पूरी तरह से पलट दिया.