वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गयी. वेस्टइंडीज के खिलाफ विराट कोहली को आराम दिया गया है. इस दौरान टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में होगी. वहीँ दोनों सीरीज से धोनी का नाम गायब है.
महेंद्र सिंह धोनी पिछले काफी समय से रनों के लिए संघर्ष करते दिखाई दे रहे हैं. इंग्लैंड दौरे के दौरान वह धीमी गति से रन बना पा रहे थे. इसके बाद एशिया कप में भी उनका बल्ला शांत रहा. जबकि विशाखापत्तनम वनडे में भी वह महज 20 रन बनाकर आउट हो गए थे. शायद यही वजह है कि उन्हें टी-20 टीम से बाहर किया गया.
धोनी की जगह रिषभ पंत को विकेटकीपर के तौर पर टीम में शामिल किया गया. दिनेश कार्तिक भी टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं. वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ शाहबाज़ नदीम का चयन किया गया है. हालांकि ऑस्ट्रेलिया के लिए टीम में उनका नाम नहीं है.
वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम: रोहित शर्मा(कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, दिनेश कार्तिक, मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर, रिषभ पंत(विकेटकीपर), कृणाल पंड्या, वाशिंगटन सुन्दर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर, जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद, उमेश यादव, शाहबाज़ नदीम.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम: विराट कोहली(कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक, रिषभ पंत(विकेटकीपर), कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, वाशिंगटन सुंदर, कृणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, खलील अहमद.