भारत देश के प्रमुख वाहन निर्माता टाटा की तरफ से SUV अन्य कारों को काफी तगडें फीचर्स के साथ ग्राहकों के सामने पेश किया जाता है. टाटा वैसे भी लोगों का भरोसा है. इसी भरोसे के बदौलत जब भी टाटा की कोई गाड़ी लांच की जाती है तो लोग बर्बस ही उसके ओर खिंचे चले जाते हैं. अगर आप भी October 2024 में कंपनी की किसी एक एसयूवी या किसी और कार को घर लाने का प्लान बना रहे हैं.
तो इस महीने अक्टूबर में टाटा कंपनी की ओर से विशेष ऑफर प्रदान किए जा रहे हैं जिससे आपकी थोड़ी बचत हो सकती है ऐसे में ऐसे विशेष ऑफरों के बारे में हमें भी जान लेना चाहिए.
सबसे ज्यादा होगी इन एसयूवी पर बचतः
टाटा की ओर से फ्लैगशिप एसयूवी के तौर पर Tata harrier और Safari को बेचने के लिए आप सभी के लिए उपलब्ध करवाया जाता हैं.
Tata Tiago पर 80 से 90 हजार की बचतः
टाटा की और हैचबैक सेगमेंट में टियोगो को भी ऑफर में शामिल किया गया हैं. इस कंपनी की ये गाडी खरीदने पर आप कम से कम आप 90 हजार की बचत कर सकते हैं. इसी के साथ आप सीएनजी वाली गाडी पर लगभग 85 हजार रुपये की बचत कर सकते हैं. साल 2024 के मॉडल्स पर भी और लगभग 15 हजार रुपये से लेकर 50 हजार रुपये तक की भी आप बचत कर सकते हैं.
Tata Altroz पर लगभग 70 हजार रुपये का फायदाः
टाटा की सबसे प्रीमियम हैचबैक पर आप कम से कम 70 हजार का फायदा ले सकते हैं. बता दे की आप सभी को यह ऑफर 2023 में बनी यूनिट्स पर दिया जा रहा हैं. इस वर्जन की सीएनजी पर आप लगभग 55 हजार का लाभ उठा सकते हैं. बता दें कि इस गाडी के 2024 मॉडल पर सभी को 15 से 35 हजार रुपये की बचत कर सकते हैं. अल्ट्रोज रेसर पर भी 50 हजार रुपये तक का लाभ ले सकते हैं.
Tata Nexon पर करें 95 हजार तक की बचतः
साल 2024 के अक्टूबर माह में आप टाटा की नेक्सन पर आप लगभग 90 से 95 हजार की बचत कर सकते हैं. यह बचत आप प्री – फेसलिफ्ट पर कर सकते हैं. इसी गाडी के डीजल वर्जन पर लगभग 80 हजार रुपये का लाभ उठा सकते हैं.
सबसे सस्ती SUV पर जबर्दस्त ऑफरः
टाटा की सबसे सस्ती SUV के तौर पर टाटा पंच का नाम लिया जाता है. इसके पेट्रोल वेरिएंट पर कंपनी इस महीने 18 हजार रुपये के ऑफर दे रही है. वहीं सीएनजी वर्जन पर आप 15 हजार रुपये की बचत कर सकते हैं.